जो रूट ने डोम बेस की गेंद पर अजिंक्य रहाणे का जोरदार शॉट एक हाथ से लपक लिया. विराट कोहली के आउट होने के बाद रहाणे क्रीज पर आए और उन्होंने बेस की गेंद पर कवर ड्राइव खेला, लेकिन गेंद हवा में थी और इंग्लैंड के कप्तान रूट ने अपने बाएं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से गेंद लपक ली. रूट की कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें जो रूट ने अपने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था. खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान ने दोहरा शतक ठोका और 218 रनों की पारी खेली.
WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 395 रन बनाकर जीता टेस्ट मैच, काइल मेयर्स का दोहरा शतक
What a catch….. Joe root 👏🏼👏🏼👏🏼 #INDvsENG pic.twitter.com/QCnMWUWX7N
— ᎫᎾℋℕ ℬℐℛⅅ. (@JOHNBUDGIEBIRD) February 7, 2021
भारत के दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप
बल्लेबाजी के लिए आसान मानी जा रही चेन्नई की पिच पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज नाकाम रहे. अजिंक्य रहाणे भी आयाराम-गयाराम बने. रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर आर्चर की बाहर जाती गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की लेकिन आर्चर ने उन्हें भी 29 के निजी स्कोर पर पैवेलियन पहुंचा दिया. विराट कोहली 11 रन बनाकर डोम बेस का शिकार बने. रहाणे 6 गेंद तक क्रीज पर टिके और उनकी पारी 1 रन पर समाप्त हो गई. इसके बाद पंत और पुजारा ने 118 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से उबारा. पंत ने 91 और पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली. चेन्नई टेस्ट को बचाने के लिए टीम इंडिया को चौथे और पांचवें दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा नहीं तो ये मैच अब इंग्लैंड के कब्जे में दिखाई दे रहा है.