विजडन की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन बेहद धीमी गति से ओवर फेंके. इसकी वजह से उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स भी कट सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था. टिम पेन की टीम ने भी यही गलती की थी और उसके अंक कट गए थे जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के जीत प्रतिशत अंक उससे ज्यादा हो गए. भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में टी ब्रेक के बाद 90 मिनट में सिर्फ 19.3 ओवर फेंके. आईसीसी के नियमों के अनुसार टीम को एक घंटे में 15 ओवर फेंकने होते हैं और भारत का ओवर रेट इससे काफी ज्यादा कम रहा.
विराट कोहली को नहीं इसकी जानकारी?
चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का पूरा ध्यान इंग्लैंड को ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी कराने पर रहा और शायद इसीलिए उसका ओवर रेट बेहद धीमा रहा. लेकिन विराट कोहली की ये रणनीति आगे जाकर टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का गणित
टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 मुकाबले जीतने होंगे. भारतीय टीम अगर 1-0 से भी जीतती है तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. अगर भारत 2-1 से सीरीज जीते तो भी वो फाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर अगर इंग्लैंड 1-0, 2-0 या 2-1 से सीरीज जीत हासिल करता है तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है. वहीं इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 3-0, 3-1, या 4-0 से सीरीज जीतनी होगी.