सिंगल चार्ज में देती है इतनी रेंज- न्यूज 18 इंग्लिश को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एमजी मोटर इंडिया के मार्केटिंग हेड गौरव गुप्ता ने बताया कि, ZS EV का Excite variant सिंगल चार्ज में 400 किमी तक की रेंज देता है. वहीं इस कार का Exclusive variant सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, एमजी मोटर इंडिया जल्द ही और भी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: FASTag की अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन, इस तारीख से टोल प्लाजा पर होगा अनिवार्य
2021 ZS इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स- एमजी मोटर इंडिया ने इस कार में 44.5 kWh की पावरफुल बैटरी दी है. जो इस कार को सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देती है. वहीं ये कार 0-100 की स्पीड केवल 85 सेकंड में पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ें: होंडा की कारों पर फरवरी में मिल रहा है 50 हजार रुपये तक डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर
वहीं एमजी मोटर का दावा है कि इस कार को 15A की होम सप्लाई पावर से 16 से 18 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने कार के साथ एक केबल भी दी है जो कार के 7kw के एसी चार्जर की मदद से कार को 6 से 8 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज कर देती है.
2021 ZS इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स- एमजी मोटर ने इस कार में छह एयरबैग, ABS, ब्रेक असिस्ट, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर, इसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.