नल में जल लाने की तैयारी: मंत्री सिलावट 430.86 लाख रुपए के विकास कार्यों को करेंगे शुरू, बोले – सांवेर प्रदेश का पहला विस क्षेत्र, जहां प्रत्येक घर में पानी के लिए राशि मिली

नल में जल लाने की तैयारी: मंत्री सिलावट 430.86 लाख रुपए के विकास कार्यों को करेंगे शुरू, बोले – सांवेर प्रदेश का पहला विस क्षेत्र, जहां प्रत्येक घर में पानी के लिए राशि मिली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Tulsi Silawat; Madhya Pradesh Minister Tulsi Silawat Bhoomi Pujan For Development Work Today In Sanwer

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम शिवराज ने हाल ही में मुख्यमंत्री चौहान से भोपाल में मुलाकात की थी।

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री तुलसी सिलावट बुधवार को 430.86 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। मंत्री सिलावट ने कहा – सांवेर विधानसभा प्रदेश का पहला क्षेत्र है, जहां प्रत्येक घर के लिए नल जल योजना के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत सांवेर के प्रत्येक गांव में स्थित हर घर, स्कूल और आंगनवाड़ी में नल द्वारा जल प्रदाय कर सांवेर वासियों को सुरक्षित पेयजल आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व और जल संसाधन मंत्री सिलावट के प्रयास से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 190 गांव को नल जल योजना से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 132 करोड़ 96 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। इसी के तहत बुधवार को ग्राम झलारिया, अम्बामोलिया, बाल्याेखेड़ा, हंसाखेड़ी और पानोड में जल जीवन मिशन अंतर्गत 430.86 लाख रुपए की लागत से शुरू हो रहे कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। मंत्री सिलावट ने कहा क्षेत्र की जनता को शासन की योजना का लाभ मिले इसलिए क्षेत्र के पांच ग्रामों में योजना के तहत संचालित होने वाले कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है। नल जल योजना के तहत सांवेर के प्रत्येक गांव में हर घर, स्कूल और आंगनवाड़ी में नल द्वारा जल प्रदाय कर पेयजल आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा।

कहां क्या होगा

  • मिशन के तहत सांवेर के 1585 जनसंख्या वाले ग्राम झलारिया में 95.53 लाख रुपए की लागत से 317 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 5700 मीटर की पाइप लाइन, 40 किली सम्पवेल और 75 किली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जाएगा।
  • 1764 जनसंख्या वाले ग्राम अम्बामोलिया में 104.62 लाख रुपए की लागत से 353 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 6600 मीटर की पाइप लाइन, 20 किली सम्पवेल और 100 किली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी बनेगी।
  • 1129 जनसंख्या वाले ग्राम बाल्याखेड़ा में 68.63 लाख रुपए की लागत से 235 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 2700 मीटर की पाइप लाइन, 20 किली सम्पवेल और 50 किली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी बनाई जाएगी।
  • 1497 जनसंख्या वाले ग्राम हांसाखेड़ी में 86.76 लाख रुपए की लागत से 304 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 4200 मीटर की पाइप लाइन, 20 किली सम्पवेल और 75 किली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जाएगा।
  • 1525 जनसंख्या वाले ग्राम पानोड में 75.32 लाख रुपए की लागत से 259 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 3900 मीटर की पाइप लाइन, 20 किली सम्पवेल और 75 किली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जाएगा।



Source link