अक्टूबर से दिसंबर तक अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान में 20835 प्रकरण दर्ज किए गए. इसमें 61723 लीटर देसी और 28916 लीटर विदेशी शराब सहित 1 लाख 34475 लीटर कच्ची शराब ज़ब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत ₹11 करोड़ आंकी गई है. इस दौरान 20393 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
4 महीने में लाखों लीटर शराब ज़ब्त
बीते 4 महीनों में शराब जब्ती के आंकड़ों पर नजर डालें तो… 33564 प्रकरण दर्ज हुए हैं.इसमें एक लाख लीटर देसी, 48411 लीटर विदेशी और एक लाख लीटर से ज्यादा की कच्ची शराब जब्त की गई है.
ये जिले रहे अव्वल
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई में ग्वालियर, दतिया, अलीराजपुर, मंदसौर, झाबुआ जिले अव्वल रहे हैं. जबकि देशी-विदेशी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में जबलपुर, झाबुआ, राजगढ़, मुरैना, इंदौर जिले आगे रहे हैं. इन जिलों में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है. सीएम शिवराज की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कमिश्नर कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में विभागीय अफसरों ने यह आंकड़े रखे. सीएम शिवराज ने शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए और तेजी के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=9TW_ZK8XGJ0
कांग्रेस ने साधा निशाना
वही सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कमिश्नर कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में पेश किए गए इन आंकड़ों पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा गलत आंकड़े पेश करके अफसर मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं. अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए धरातल पर कार्रवाई होना जरूरी है. मुख्यमंत्री को इस बात पर भी नजर रखना होगा की कार्रवाई वाकई में हो और शराब का अवैध कारोबार बंद हो.