टेस्ट क्रिकेट में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल 18वें नंबर पर है. हालांकि अगर स्ट्राइक रेट की बात करें तो अश्विन से बेहतर डेल स्टेन (42.3), रिचर्ड हैडली (50.8) और ग्लेन मैक्ग्रा ही उनसे आगे हैं. अश्विन टेस्ट मैच हर 53.9 गेंद पर विकेट चटकाते हैं. अगर 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों की बात करें तो अश्विन का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन, 719 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न और 619 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले से अश्विन का स्ट्राइक रेट शानदार है. मुरलीधरन का स्ट्राइक रेट 55, शेन वॉर्न का 57.4 और अनिल कुंबले का स्ट्राइक रेट 65.9 का है.
भारत के सबसे बड़े टेस्ट गेंदबाज
अश्विन से ज्यादा विकेट टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ अनिल कुंबले, कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) ने लिया है. कपिल देव और हरभजन सिंह का स्ट्राइक रेट क्रमश: 63.9 और 68.5 रहा है. अक्सर ये कहा जाता है कि अश्विन भारतीय पिचों पर ही सफल रहते हैं हालांकि भारत के बाहर भी उन्होंने प्रति टेस्ट कम से कम चार विकेट चटकाया है. घर से बाहर भी अश्विन का स्ट्राइक रेट 63.7 का है जो अनिल कुंबले (74.5), हरभजन सिंह (76.2) और कपिल देव (72.2) से बहुत बेहतर है.
अश्विन अपने टेस्ट करियर में 28वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाया है. इस मामले में भी उन्होंने इयान बॉथम को पीछे छोड़ा जिन्होंने 27 बार ये कारनामा किया था. अश्विन से आगे अब सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (67), शेन वॉर्न (37), अनिल कुंबले (35), जेम्स एंडरसन (30) और ग्लेन मैक्ग्रा (29) हैं. इसके अलावा अश्विन ने 7 बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाया है.
यह भी पढ़ें:
IND VS ENG: विराट कोहली की गलती भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से करा सकती है बाहर!
पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पर भारतीय स्पिनर
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सौ साल में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को दूसरी पारी की पहली गेंद पर आउट किया जिनका कैच स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका. वह खेल के 134 साल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर हैं.
आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर बर्ट वोगलेर ने 1907 में इंग्लैंड के टॉम हैवर्ड को टेस्ट मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट किया था. यह उपलब्धि अर्जित करने वाले पहले स्पिनर यॉर्कशर के बॉबी पील हैं जिन्होंने 1888 में एशेज में यह कमाल किया था.