Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CCTV के इसी फुटेज से पुलिस ने वारदात की कड़ियों को जोड़ लिया।
भंवरकुआं के अग्रवाल नगर में मोबाइल कारोबारी के साथ हुई लूट मामले में पुलिस बुधवार शाम तक खुलासा कर सकती है। हालांकि दैनिक भास्कर को सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने मामले में आधा दर्जन आरोपियों को दबोच लिया है। इनमें से एक अरविंद नामक पुराना नौकर बताया जा रहा है, जो कि पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड है। नौकरी से निकाले जाने पर उसने बदला लेने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इन्हें सीहोर से पकड़ा है। इनमें से दो सगे भाई बताए जा रहे हैं। पता चला है कि आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के 8 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। ये कारोबारी को राह में लूटना चाहते थे, लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण पीछा करते-करते घर तक पहुंच गए थे। इसके बाद घर के सामने लूटकर फरार हो गए थे।
ऐसा दिया अंजाम
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आराेपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। साथ ही अलग-अलग टीम गठित की गईं। CCTV फुटेज में पता चला कि आरोपी वारदात के बाद दुर्गा नगर होते हुए नवलखा की ओर भागे थे। फुटेज में बदमाश की बाइक का नंबर भी मिला था। इसी आधार पर मास्टर मांइड अरविंद को हीरा नगर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथी राहुल, नारायण सहित अन्य दो के नाम बताए जो नाबालिग हैं। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग सहित अन्य को सीहाेर से दबोच लिया। सूत्र बताते हैं कारोबारी का पूर्व कर्मचारी अरविंद ड्राइवरी करता था। उसकी शादी के कुछ दिन बाद ही गोयल ने उसे नौकरी से निकाल दिया था, जिससे वह सड़क पर आ गया था। नौकरी नहीं होने से परेशान अरविंद ने ही बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम देने की साजिश रची। इसके बाद अपने अन्य साथियों को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर साथ में मिला लिया।
यह है मामला
एएसपी राजेश व्यास ने बताया कि अग्रवाल नगर में सोमवार रात 9.30 बजे के दरमियान मोबाइल कारोबारी सुरेश गोयल (55) के साथ दो अलग-अलग बाइक पर आए पांच बदमाशों ने लूट की थी। व्यापारी दुकान से ड्राइवर लक्ष्मण के साथ कार से घर आए और गेट खोलकर बाहर निकले, तभी एक बदमाश उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटकर भागने लगा। उसमें साढ़े 9 लाख रुपए थे।
व्यापारी गोयल ने भी बदमाश का पीछा किया तो उसने चाकू से उनकी कमर के पिछले हिस्से में वार कर दिया। घायल होने से उन्होंने बैग छोड़ दिया। वहीं, बदमाश के दो साथी बाइक स्टार्ट कर आगे खड़े थे। वह उनके साथ बैठकर भाग निकला। दो अन्य साथी एक अलग बाइक पर घर के गेट के सामने वाली गली में खड़े थे।
वारदात के बाद बदमाश भंवरकुआं से देवास-उज्जैन होकर सीहोर की ओर भाग गए थे। पुलिस की सात टीम मामले में जांच के लिए जुटी हुई थीं। इसमें रावजी बाजार, जूनी इंदौर थाने की टीम भी शामिल थीं। वारदात के बाद बदमाश कॉलोनी के जिस रास्ते से भागे हैं, उसके एक मकान से उनके फुटेज पुलिस को हाथ लगे थे। फुटेज के आधार पर बदमाशों की गाड़ियों की पहचान भी कर ली गई थी।