- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Several Programs Related To Environmental Protection At Nutan College, The Students Were Given The Award Of Environment Friend For Their Active Participation In The Environment.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 घंटे पहले
नूतन कॉलेज में ईको क्लब के कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के दौरान।
- नूतन कॉलेज में वर्ल्ड वेटलैंड वीक का आयोजन
- अनेक प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने लिया भाग
नूतन कॉलेज में वर्ल्ड वेटलैंड वीक का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कॉलेज में अलग-अलग एक्टिविटीज आयोजित की गईं। इसमें वेब टॉक, पोस्टर प्रतियोगिता, स्वच्छता का संदेश देती रैली, स्वरचित कविता प्रतियोगिता और कलर्स ऑफ नेचर्स थीम पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई। इन एक्टिविटीज को ईको क्लब ईकाई द्वारा किया गया।
समापन समारोह में एक प्रदर्शनी भी हुई। इसमें छात्राओं द्वारा तैयार पोस्टर, स्लोगन और फोटोग्राफ्स का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में जागृति सक्सेना, अंजली चौधरी, अमरशी बोहरे, मनोरमा सिंह और प्रज्ञा मालवीय को वर्ष भर पर्यावरण के प्रति सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए पर्यावरण मित्र का विशेष पुरस्कार मिला। साथ ही अन्य छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए।
इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ. प्रतिभा सिंह, ईको क्लब की संयोजक डॉ. शोभा श्रीवास्तव, डॉ. नीरजा श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश दीक्षित, डॉ. स्मिता जोशी और डॉ. रूचिरा चौधरी आदि उपस्थित रहे।