34 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन: फ्रंट लाइन वर्कर्स में शामिल पुलिस कर्मी टीकाकरण में भी आगे, पुलिस लाइन अस्पताल में कतारों में खड़े होकर 700 से अधिक ने लगवाया वैक्सीन

34 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन: फ्रंट लाइन वर्कर्स में शामिल पुलिस कर्मी टीकाकरण में भी आगे, पुलिस लाइन अस्पताल में कतारों में खड़े होकर 700 से अधिक ने लगवाया वैक्सीन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Police Personnel Involved In Front Line Workers Are Also Ahead In Vaccination, Standing In Queues In Police Line Hospital, More Than 700 Vaccinated

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मतदान करने के लिए ही ऐसी लाइन देखी होगी। आज पुलिस लाइन अस्पताल में वैक्सीन लगाने के लिए पुलिस कर्मी लाइन में लगे थे।

  • आईजी, एसपी, एएसपी ने खुद टीका लगवाकर पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया, बोले सुरक्षित है टीका
  • पुलिस अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए पहले दो और बाद में दो और सेंटर्स बढ़ाने पड़े

कोविड-19 में चिकित्सकों के बाद पुलिस कर्मी ही थे, जो अग्रिम मोर्चे पर लोगों की मदद करने आगे आ रहे थे। बुधवार को जिले में वैसे तो 34 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन हुआ, लेकिन पुलिस लाइन स्थित अस्पताल का नजारा जुदा था। यहां पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए दो सेंटर्स कम पड़ गए। संख्या तीन करने के बाद भी कतारें देख अधिकारियों को सेट पर मैसेज करना पड़ा। पुलिस कर्मियों को एमपीईबी अस्पताल, विक्टोरिया अस्पताल शिफ्ट कराना पड़ा। पुलिस लाइन में शाम पांच बजे तक 700 से अधिक कर्मियों को टीका लगा। वहीं एमपीईबी, मेडिकल, विक्टोरिया में भी 150 के लगभग पुलिस कर्मियों ने टीका लगवाया।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने वैक्सीन लगवा कर कर्मियों का हौसला बढ़ाया।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने वैक्सीन लगवा कर कर्मियों का हौसला बढ़ाया।

अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाकर हौसला बढ़ाया
जानकारी के अनुसार आईजी भगवत सिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी अमित कुमार, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एएसपी संजय अग्रवाल, एसपी समर वर्मा, एसपी रेलवे, टीआई ओमती एसपीएस बघेल, टीआई मदनमहल नीरज वर्मा ने वैक्सीन लगवाकर पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया। वैक्सीन लगवाने वालों में शहर-ग्रामीण के सीएसपी, एसडीओपी, टीआई से लेकर आरक्षक व महिला पुलिस कर्मी शामिल थीं। आरआई सौरव तिवारी ने बताया कि आज जिले में 850 के लगभग पुलिस कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है।

पुलिस अस्पताल में आईजी भगवत सिंह चौहान ने वैक्सीन लगवाया।

पुलिस अस्पताल में आईजी भगवत सिंह चौहान ने वैक्सीन लगवाया।

कोविड महामारी का दंश देखा हूं
पुलिस लाइन अस्पताल में वैक्सीनेशन लगवाने के बाद आईजी भगवत सिंह चौहान ने कहा कि कोविड महामारी का दंश देखा है। हमारे टीआई व एक होमगार्ड जवान ने प्राण त्यागे हैं। कई-कई दिन तक पुलिस कर्मी घर नहीं जाते थे। ड्यूटी करते हुए कई बीमार हुए। बावजूद उनका हौसला नहीं डिगा। अब जब टीकाकरण हो रहा है तो हम कैसे पीछे रह सकते हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मुझे तो वैक्सीन लगा, लेकिन पता तक नहीं चला। वैक्सीन सुरक्षित और कोविड से बचाने वाली है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि हमारे सभी तीन हजार पुलिस कर्मियों का वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया हूं।

पुलिस अस्पताल में ट्रेनी आईपीएस अमित कुमार ने टीका लगवाया।

पुलिस अस्पताल में ट्रेनी आईपीएस अमित कुमार ने टीका लगवाया।

पहली बार वैक्सीन लगवाने की लगी लाइन
जिला टीकाकरण अधिकारी शत्रुघन दाहिया ने पुलिस लाइन अस्पताल में पुलिस कर्मियों का हौसला देख अभिभूत थे। बोले कि जिले में अब तक 11 दिवस वैक्सीनेशन के हो चुके हैं। पहली बार किसी सेंटर्स पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को लाइन में लगते हुए देखा। अभी तक जिले में एक भी वैक्सीन का साइड इफेक्ट नहीं दिखा। वैक्सीन लगवाने के साथ ही लोगों को बुखार की दवा भी दी जा रही है। पुलिस लाइन अस्पताल सीएमएचओ डॉक्टर मनीष मिश्रा और पुलिस लाइन अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एचएन मिश्रा भी मौजूद रहे।

अपर कलेक्टर आईएएस संदीप जीआर वैक्सीन लगवाते हुए विक्टोरिया अस्पताल में।

अपर कलेक्टर आईएएस संदीप जीआर वैक्सीन लगवाते हुए विक्टोरिया अस्पताल में।

विक्टोरिया में पहुंचे आईएएस संदीप जीआर
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में जिले में 15 हजार 500 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगना है। बुधवार को विक्टोरिया में अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने वैक्सीन लगवाया और सभी कर्मियों से टीका लगवाने की अपील की। जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना ने भी विक्टोरिया में वैक्सीन लगवाया।

जिल पंचायत सीईओ रिजु बाफना ने विक्टोरिया अस्पताल में वैक्सीन लगवाया।

जिल पंचायत सीईओ रिजु बाफना ने विक्टोरिया अस्पताल में वैक्सीन लगवाया।

34 सेंटर्स पर हुआ वैक्सीनेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅक्टर शत्रुघन दाहिया ने बताया कि जिले में कुल 34 सेंटर्स पर टीकाकरण के लिए 4760 कर्मियों को मैसेज भेजा गया था। वहीं सोमवार को टीकाकरण से छूट गए लोगों को भी फिर से मैसेज भेजा गया था। जिले में बने 18 सेंटर्स पर कोवीशील्ड का डोज लगाया गया। वहीं 16 सेंटर्स पर को-वैक्सीन का टीका लगा।



Source link