ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश: वडोदरा ATS ने 16.30 लाख रुपए कीमत की MD ड्रग्स के साथ इंदौर के दो आरोपियों को किया अरेस्ट

ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश: वडोदरा ATS ने 16.30 लाख रुपए कीमत की MD ड्रग्स के साथ इंदौर के दो आरोपियों को किया अरेस्ट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वडोदरा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वडोदरा के एसटी बस डिपो के पास से पकड़े गए।

  • सूचना के आधार पर एटीएस और वडोदरा एसओजी की टीम ने संयुक्त छापेमारी की
  • एसटी डिपो के बाहर लाल टी-शर्ट और काली टोपी पहने शख्स को डिलीवरी करने वाले थे

गुजरात ATS और वडोदरा SOG के संयुक्त ऑपरेशन में वडोदरा शहर के सयाजीगंज विस्तार से 16.30 लाख रुपए कीमत का MD ड्रग्स पकड़ा गया है। पुलिस ने ड्रग्स के साथ मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुजरात ATS को सूचना मिली थी कि शहर के सयाजीगंज इलाके में स्थित ST डिपो रोड पर छोटालाल भवन के पास MD ड्रग्स की डिलीवरी होने वाली है।

आरोपियों से बरामद 16.30 लाख रुपए की कीमत का MD ड्रग्स।

आरोपियों से बरामद 16.30 लाख रुपए की कीमत का MD ड्रग्स।

सूचना के आधार पर ATS की टीम और वडोदरा SOG की टीम ने संयुक्त छापेमारी की, जहां पर अमान मोहम्मद हनिफ शेख (20), मोहम्मद रिजवान खान (19) को गिरफ्तार किया गया। दोनों मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 16.30 लाख रुपए कीमत का 163 ग्राम एमडी ड्रग्स/मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किया है। इसके अलावा 20 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल तथा 1550 रुपए नकद जब्त किए हैं।

पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर को वांटेड घोषित किया:पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर ड्रग्स सप्लायर आमिर खान (इंदौर, मध्य प्रदेश) से एमडी ड्रग्स का जत्था गुजरात में सप्लाई किए जाने की बात कबूल की है। इस जत्थे को वडोदरा एसटी डिपो के बाहर लाल टी-शर्ट और काली टोपी पहने शख्स को वह डिलीवरी करने वाले थे। इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर को वांटेड घोषित कर आगे की जांच शुरू कर दी है। गुप्त सूचना के आधार पर ATS और SOG की कार्रवाई से मध्य प्रदेश के ड्रग्स रैकेट में हड़कंप मचा हुआ है।



Source link