- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Two year old Daughter Kept Crying Near The Hanging On Her Mother, The Father Flew Away When He Heard His Voice
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस कॉलोनी में एएसआई की बहू ने फांसी लगाई
- शाजापुर में पदस्थ एएसआई की बहू है मृतिका
शाजापुर में पदस्थ एएसआई हरीलाल राजौरिया की बहू ने बुधवार रात को उज्जैन स्थित पुलिस कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में मृतिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना सामने आया है। नानाखेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस ने बताया कि एएसआई राजौरिया का उज्जैन के नवाखेड़ा स्थित पुलिस कॉलोनी में नया मकान बना है। उनका पुराना मकान काला पत्थर एरिया में है। नए मकान में एएसआई का बेटा दिनेश और बहू उषा रहती थी। दिनेश ठेकेदारी करता है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात करीब 11 बजे दिनेश अपने काला पत्थर स्थित पुराने मकान से खाना खाकर नवाखेड़ा स्थित मकान में सोने के लिए गया था। वहां पर मकान में अंदर का कमरा बंद था। उसे खटखटाया लेकिन आवाज नहीं आई। पत्नी को आवाज दी। जब कोई जवाब नहीं मिला तो दिनेश बाहर के कमरे में ही सो गया। सुबह करीब 10 बजे तक कमरा नहीं खुला।
अंदर से दो साल की बेटी के रोने की आवाज आई तो दिनेश ने फिर से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। इस बार भी जब अंदर से पत्नी की आवाज नहीं आई तो दिनेश ने दरवाजा तोड़ा दिया। अंदर घुसते ही उसने देखा कि बेड पर बेटी रो रही है और पत्नी फंदे पर लटकी है। उसने चद्दर से फांसी लगा रखी है। आनन फानन में दिनेश ने पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची नानाखेड़ा पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।