MP Police Constable Recruitment 2021: 4000 कांस्टेबल पदों के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन, अंतिम मौका आज– News18 Hindi

MP Police Constable Recruitment 2021: 4000 कांस्टेबल पदों के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन, अंतिम मौका आज– News18 Hindi


MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि  11 फरवरी, यानी आज है. 16 जनवरी से लेकर अब तक कुल 9 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सकते हैं.

आज अंतिम दिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उपयुक्त पदों के लिए लगभग 10,000 से ज्यादा आवेदन होंगे. साथ ही कोरोना को देखते हुए सेंटर्स पर गाइडलाइन के तहत सभी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी. अनुमान है कि हर बड़े शहर में इस परीक्षा के तहत करीब 50 सेंटर बनाने होंगे.

अंतिम आवेदन तिथि के बाद महत्वपूर्ण तारीख

फीस भुगतान के बाद आवेदन पत्र में संशोधन करने की छूट: 15 फरवरी 2021

भर्ती लिखित परीक्षा की तारीख: 6 मार्च 2021

शैक्षणिक योग्यता 

आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं या 12वीं पास हो.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच हो. महिला/ ओबीसी/ एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष हो.

(शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें.)

पदों की संख्या

कुल 4000 पदों पर भर्ती होगी.

कुल सैलरी

वेतन 5200 से 20200 रुपये होगा

ये भी पढ़ें

Sarkari Naukri 2021: देश में कहां-कहां निकली हैं सरकारी नौकरियां, यहां देखें पूरी डिटेल

SSC GD Constable 2021: जल्द शुरू होगी जीडी कॉन्सटेबल की भर्ती प्रक्रिया, जान लें तारीख

  • आवेदन शुल्क

    सामान्य / अन्य राज्य के उम्मीदवारों को डबल पेपर के लिए 800 रुपये आवेदन शुक्ल देना होगा.
  • सामान्य / अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सिंगल पेपर के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
  • एमपी रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को डबल पेपर के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
  • एमपी रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को सिंगल पेपर के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए ऊपर क्लिक करें





Source link