UPSC CSE- 2021: तय शेड्यूल के मुताबिक 27 जून को ही होगी परीक्षा, UPSC ने ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी

UPSC CSE- 2021: तय शेड्यूल के मुताबिक 27 जून को ही होगी परीक्षा, UPSC ने ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी


  • Hindi News
  • Career
  • UPSC CSE 2021| According To The Fixed Schedule, The Examination Will Be Held On June 27, The Information Given On The UPSC Official Website

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने बुधवार को इस साल होने वाली सिविल सर्विस प्री-परीक्षा के बारे में जरूरी जानकारी साझा की। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट पर साफ किया कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 पहले से तय शेड्यूल यानी 27 जून को ही आयोजित की जाएगी। UPSC ने बताया कि, “सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2021 और भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFoSE) 2021 27 जून को ही होगी, जिसके लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

इस साल होने वाली परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी किया जाना था। हालांकि, अभी तक यह जारी नहीं किया गया है। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहे। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा।

इस साल 27 जून को होगी परीक्षा

हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य सिविल सेवाओं में कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। UPSC कैलेंडर 2021 के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को आयोजित की जाएगी। जिसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

UPSC पर केंद्र का फैसला:पिछले साल सिविल सर्विसेस एग्जाम में लास्ट अटेंप्ट कर चुके कैंडिडेट्स को एक और मौका मिलेगा, बशर्ते एज लिमिट पार न हुई हो

UPSC परीक्षा पर सुनवाई:कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट ना देने को याचिकाकर्ता के वकील ने बताया गलत, मामले में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला



Source link