- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Usain Bolt Cricket Love | Jamaican Sprinter Usain Bolt Share Cricket Video On Instagram Account, Try IPL This Year
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जमैका3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उसैन बोल्ट वीडियो में दोस्तों के साथ घर के बार लॉन में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्टंप्स की जगह टेबल को रखा है।
जमैका के धावक और लगातार 3 ओलिंपिक में 100 मीटर रेस जीतने वाले उसैन बोल्ट ने क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर किया है। वे वीडियो में कवर ड्राइव लगाते दिख रहे हैं। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उन्हें इस साल IPL में ट्राय करना चाहिए।
बोल्ट वीडियो में दोस्तों के साथ घर के बार लॉन में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्टंप्स की जगह टेबल को रखा है। पहली बॉल को डिफेंड करने के बाद दूसरी बॉल पर वे कवर ड्राइव भी लगाते हैं। तीसरी बॉल सीधे कमर से ऊपर आती है, जिसे वे कट शॉट के साथ विकेट के पीछे खेलते हैं।
छोटे से वीडियो में कई तरह के शॉट खेले
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा, ‘शानदार स्ट्रोक! आपने इस छोटे से वीडियो में सभी तरह के शॉट्स खेल लिए हैं।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने IPL में खेलने का सुझाव देते हुए लिखा, ‘इस साल IPL भी है।’ कुछ यूजर्स ने तो बोल्ट को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका टीम से भी क्रिकेट खेलने की सलाह दी। कहा कि इन देशों को उनकी जरूरत है।
बोल्ट ने 2017 में संन्यास लिया था
11 बार के वर्ल्ड चैम्पियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। आखिरी टूर्नामेंट में बोल्ट ने सिल्वर मेडल जीता था।
100 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बोल्ट ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की थी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बोल्ट ने 3 ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीते थे। इनमें से 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 2, जबकि 2012 लंदन ओलिंपिक और 2016 रियो ओलिंपिक में 3-3 स्वर्ण जीते थे।