CBSE बोर्ड परीक्षा 2021: बोर्ड ने प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब 25 फरवरी तक भर सकेंगे फॉर्म

CBSE बोर्ड परीक्षा 2021: बोर्ड ने प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई, अब 25 फरवरी तक भर सकेंगे फॉर्म


  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Board Exam 2021|CBSE Board Extends The Last To Fill The Exam Form For Private Candidates, Students Will Be Able To Fill Form Till 25 February

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले 10वीं-12वीं के प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। CBSE के पिछले साल के सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी क्लासेस के ऐसे स्टूडेंट्स जो कि इस बार प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे, वे अब 25 फरवरी शाम 5 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।

अब नहीं बढ़ेगी रजिस्ट्रेशन की तारीख

कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। बोर्ड ने यह भी साफ किया कि परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख अब नहीं बढ़ाई जाएगी। साथ ही, कैंडिडेट्स अपने परीक्षा केंद्र का चुनाव ध्यान से करें, क्योंकि बाद में परीक्षा केंद्र बदले नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा फॉर्म भर रहे स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर 23 अक्टूबर 2020 को जारी सर्कुलर जरूर पढ़ लें।

बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें जारी

बोर्ड ने इसके साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी जारी कर दी है। बोर्ड ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को सर्कुलर जारी कर जानकारी दी कि 10वीं- 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से 11 जून 2021 के बीच होंगे। वहीं, बोर्ड ने स्कूलों को 9वीं और 11वीं के एनुअल एग्जाम कराने का निर्देश दिया है। इस बारे में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर नया एकेडमिक सेशन 01 अप्रैल से शुरू करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें-

CBSE बोर्ड 2021:बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट, 1 मार्च से 11 जून के बीच होगी परीक्षा

CBSE एकेडमिक ईयर 2021:बोर्ड ने सभी स्कूलों को 9वीं- 11वीं के एनुअल एग्जाम कराने के दिए निर्देश, 1 अप्रैल से शुरू होगा नया एकेडमिक सेशन



Source link