CCTV में चोरों की तलाश: खंडवा में इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस से ढाई लाख नकद चोरी; बदमाश कैश बॉक्स ही उठाकर ले गए

CCTV में चोरों की तलाश: खंडवा में इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस से ढाई लाख नकद चोरी; बदमाश कैश बॉक्स ही उठाकर ले गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Two And A Half Million Cash Stolen From Insurance Company Office In Khandwa; The Crooks Took Away The Cash Box

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ताले तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया

इंदौर रोड स्थित दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मंडल कार्यालय में गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरी हो गई। दो ताले तोड़कर घुसे बदमाशों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा कैश बॉक्स उठाकर ले गए। बॉक्स में ढाई लाख रुपए नकद और साढ़े चार लाख रुपए के चेक रखे हुए हैं।

शुक्रवार सुबह 2 कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो दो दरवाजे के ताले और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ दिखाई दिया। केबिन में रखी सामग्री बिक्री हुई पड़ी थी कर्मचारियों ने वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुनील दुबेपुरिया को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पदम नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल क्षेत्र के CCTV फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश करने में पुलिस टीम जुट गई है। पुलिस को अनुमान है कि बदमाश किसी न किसी CCTV में अवश्य कैद हुए होंगे। चोरी की इस वारदात से इंदौर रोड के साथ ही शहर में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसकी वजह यह है कि इंदौर रोड पर पूरे समय आवाजाही रहती है और इसके बाद भी चोरी की वारदात हो गई। शहर की दूरस्थ कॉलोनियों में लगातार चोरियां हो रही है लेकिन पुलिस गश्त की सुस्ती नहीं टूट रही है।



Source link