नयन दोषी ने 70 फर्स्ट क्लास मैचों में 166 विकेट लिए हैं. 74 लिस्ट ए मैचों में वह 64 विकेट ले चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में 52 मैचों में वह 68 विकेट ले चुके हैं. उनका औसत 16.80 है और इकोनॉमी रेट 6.80 है. उन्होंने इस लीग में 2011 के बाद कोई मैच नहीं खेला और एक दशक के बाद वो वापसी करने जा रहे हैं. वहीं, दोषी ने 2013-14 से कोई प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेला है.
नयन दोषी ने स्पोर्ट्सकीड़ के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ”मैं तैयार हूं. मैं बेस्ट गेंदबाजी कर रहा हूं. मैं इस खेल से प्यार करता हूं. मैं एक बार फिर खुद को साबित करना चाहता हूं. मैंने जनवरी में ही तय कर लिया था कि मैं दोबारा खेलूंगा.”
उन्होंने आगे कहा, ”मेरे पिता ने मुझे कुछ सप्ताह दिए. मेरे पास अनेक लोगों की राय नहीं है. मेरे पिता का कहना है कि मैं अप टू द मार्क गेंदबाजी कर रहा हूं.” नयन दोषी का जन्म नॉटिंघम में हुआ था. नयन दोषी को अगर आइपीएल 2021 की नीलामी में अगर किसी टीम ने खरीद लिया तो वो 14वें सीजन में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे, क्योंकि अब प्रवीण तांबे आइपीएल में खेलने के योग्य नहीं हैं.
IPL: अर्जुन तेंदुलकर की बेस प्राइस 20 लाख तो इन खिलाड़ियों की 2 करोड़, जानें पूरी डिटेल्स
बता दें कि आईपीएल 2021 के लिए नीलामी 18 फरवरी से शुरू होगी. इसमें स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार होंगे. फैन्स की निगाहें सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर और क्रिकेटर श्रीसंत पर भी रहेगी. सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अगली नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये आधार मूल्य के वर्ग में रखा गया है.
आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी. नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है.