Ujjain: महाकाल मंदिर की गंदगी पर भड़के सांसद सिंधिया, बोले- 75 करोड़ में करेंगे भव्य निर्माण– News18 Hindi

Ujjain: महाकाल मंदिर की गंदगी पर भड़के सांसद सिंधिया, बोले- 75 करोड़ में करेंगे भव्य निर्माण– News18 Hindi


उज्जैन. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल मंदिर की गंदगी देख भड़क गए. उन्होंने कहा- मंदिर के साथ मेरी पुश्तैनी भावना जुड़ी हुई है. मेरे पूर्वजों द्वारा मंदिर के अंदर जो चांदी लगाई गई है वहां सफाई की सख्त जरूरत है. काले पत्थर का भी निखार निकलना चाहिए. गौरतलब है कि सिंधिया शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे. वे यहां BJP के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.

सांसद ने कहा कि इसके लिए योजना बनाई जाएगी. सब संबंधितों को योजना में सम्मिलित किया जाएगा. हम जल्द ही मंदिर को भव्य रूप धारण करवाना चाहते हैं. मैंने केंद्र से 75 करोड़ की राशि की मांग की थी जो स्वीकृत हुई है. मैं इसके लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं.





Source link