ऊर्जा विकास निगम: किसान सतर्क रहें, दक्षिण भारत से आए कुछ लोग सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने के प्रयास में

ऊर्जा विकास निगम: किसान सतर्क रहें, दक्षिण भारत से आए कुछ लोग सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने के प्रयास में


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Farmers Should Be Cautious, Some People From South India Try To Cheat In The Name Of Setting Up Solar Plant

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • ऊर्जा विकास निगम ने किया आगाह, बाहरी लोगों के झांसे में न आएं

सोलर पंप योजना में कुछ लोग किसानों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। जिले में तीन स्थानों पर दक्षिण भारत से कुछ लोग आए हैं जो कि किसानों से सोलर प्लांट लगाने के नाम पर रुपए की मांग कर रहे हैं। ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री आलोक व्यास ने बताया ऐसे लोगों के बहकावे में किसान नहीं आए।

शरारती तत्व उन्हेल, नागदा, खाचरौद आदि के किसानों को बरगला रहे हैं। यह लोग दक्षिण भारत से आए हुए हैं, जाे किसानों को झांसा दे रहे हैं कि वे उनके खेत की जमीन पर सोलर प्लांट लगा देंगे। इससे पैदा होने वाली बिजली को बिजली कंपनी से क्रय करवा देंगे। इसके एवज में वे किसानों से 10 से 20 लाख रुपए मांग रहे हैं। यह लोगों को ऊर्जा विकास निगम से कोई लेना-देना नहीं है। कार्यपालन यंत्री ने किसानों को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी व्यक्ति के झांसे में नहीं आए।

किसान ऊर्जा विकास निगम के आरटीओ ऑफिस के पास विशाला कॉम्प्लेक्स पर संपर्क कर सकते हैं। ऊर्जा विकास निगम द्वारा कुसुम व सोलर पंप योजना किसानों के लिए संचालित की जा रही है। इसके नाम पर किसानों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। योजना का उद्देश्य है कि किसानों को बिना बिजली खर्च के खेती के लिए सिंचाई का पानी उपलब्ध हो सके।



Source link