चलो चाला मांडू उत्सव देखण ने…: मांडू की सैर से कार्यक्रम की शुरुआत, कल ओशन म्यूजिकल बैंड, हॉर्स ट्रोल फिशिंग और लोक गीत गायक देंगे प्रस्तुति

चलो चाला मांडू उत्सव देखण ने…: मांडू की सैर से कार्यक्रम की शुरुआत, कल ओशन म्यूजिकल बैंड, हॉर्स ट्रोल फिशिंग और लोक गीत गायक देंगे प्रस्तुति


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मांडू25 मिनट पहलेलेखक: सुनील तिवारी

  • कॉपी लिंक

कला दीर्घा केंद्र का शुभारंभ करते कलेक्टर आलोक सिंह व अन्य अफसर।

  • साइकिलिंग के साथ तीन दिनी मांडू उत्सव आज से शुरू
  • कलेक्टर-एसपी समेत अधिकारियों ने किया साइकिलिंग टूर का भ्रमण

शनिवार को तीन दिनी मांडू उत्सव का शुभारंभ हुआ। 3 दिन यहां की सुरम्य वादियों में गीत, संगीत और नृत्य की महफिल सजेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी रूहानी आवाज के जलवे बिखेरेंगे। पहले दिन शुभारंभ कलेक्टर-एसपी समेत अन्य अफसरों ने किया।

उत्सव के पहले दिन सबसे पहले रूपा एंड कला दीर्घा केंद्र का शुभारंभ धार कलेक्टर आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर सलोनी डीसा के साथ मांडू उत्सव इफेक्टर कंपनी के जय ठाकुर और राघवेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का दूसरा शुभारंभ कलेक्टर ने साइकिलिंग टूर भ्रमण की शुरुआत कर की। फूड कोर्ट लज्जतदार व्यंजन के स्टॉल का शुभारंभ कलेक्टर आलोक सिंह ने किया। अब तीन दिन मांडू की सुरम्य वादियों में संगीत की स्वर लहरियां गुंजायमान होंगी। देश के ख्याति प्राप्त कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देंगे। कला प्रेमी और साधक सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

कलेक्टर समेत अन्य अफसरों ने साइकिलिंग टूर भ्रमण की शुरुआत की।

कलेक्टर समेत अन्य अफसरों ने साइकिलिंग टूर भ्रमण की शुरुआत की।

यह आयोजन होंगे

  • रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्त इंडियन ओशन म्यूजिकल बैंड का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा हमु काका बाबा ना पोरिया रे… ट्राइबल गायक आनंदीलाल भावेल अपनी रूहानी आदिवासी लोक संस्कृति के लोक गीत की प्रस्तुति देंगे। हेरिटेज वॉक के माध्यम से मांडू के इतिहास के दर्शन कर सकेंगे। हॉर्स ट्रोल फिशिंग का अनोखा आनंद, आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी
  • इंस्टाग्राम टूर और साइकिलिंग से मांडू का भ्रमण भी किया जाएगा।
  • इसके अलावा प्राचीन शहर मांडू में उत्सव के दौरान ऐतिहासिक शहर के अनेक रोचक पहलुओं से पर्यटकों को अवगत कराया जाएगा। उत्सव के दौरान कबीर कैफे और मुक्त म्यूजिक बैंड और स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे।
  • प्रातःकालीन योग सत्र, हेरिटेज वॉक्स, साइकिलिंग टूर, स्टोरी टेलिंग, ट्रेजर हंट, फोटो प्रतियोगिता जैसी रोचक गतिविधियों में हिस्सा लेने के साथ स्थानीय संस्कृति, कला और स्थानीय व्यंजनों के स्वाद से पर्यटक परिचित होंगे।



Source link