वैक्सीनेशन: राजधानी में दोपहर तक सिर्फ 1130 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन: राजधानी में दोपहर तक सिर्फ 1130 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगी वैक्सीन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधनी में दाेपहर तक सिर्फ 1130 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगी कोरोना वैक्सीन

भोपाल में दोपहर तक सिर्फ 1130 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगी। शनिवार को 60 केन्द्रों पर वैक्सीन अभियान चलाया गया। यहां प दोपहर 2 बजे तक 1130 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगी। वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर राज्य स्तर तक अधिकारी समीक्षा कर रहे है। इसमें अधिकारी कम्यूनिकेशन गेप को बड़ा कारण मानकर उसको दूर करने का प्रयास करने की बात कर रहे है। हालांकि एक दूसरा कराण कोरोना के मामले कम होने से वैक्सीन लगाने फ्रंट लाइन वर्कर्स का उदासीन रवैया भी बताया जा रहा है।

इस तरह बड़ी वैक्सीन लगाने वालों की संख्या

शनिवार को सुबह 10 बजे तक 34, 11 बजे तक 251, 12 बजे तक 573 और दोपहर 2 बजे तक 1130 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगी। इसमें 497 को कोविशिल्ड और 633 को कोवैक्सीन लगी।



Source link