पीयूष चावलाः नेपाल के संदीप लामिछाने को रिलीज करने अब दिल्ली कैपिटल्स की नजर एक उपयोगी स्पिनर पर रहेगी. कैपिटल को एक स्पिनर चाहिए, लेकिन वह विदेशी खिलाड़ी को यहां नहीं लेना चाहेगी. चावला को खरीदना उनके लिए एक समझदारी भरा कदम होगा. वह अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन का विकल्प हो सकते हैं. तीनों की तिकड़ी स्पिन को मजबूती देगी. (Piyush Chawla/Instagram)