इंदौर का पहला मामला: वैक्सीन लगाते ही जू का कर्मचारी बेहोश; एक आंख की रोशनी मद्धम हुई, डॉक्टर बोले- बीपी हो सकता है वजह

इंदौर का पहला मामला: वैक्सीन लगाते ही जू का कर्मचारी बेहोश; एक आंख की रोशनी मद्धम हुई, डॉक्टर बोले- बीपी हो सकता है वजह


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Xu’s Employee Unconscious As Soon As He Was Vaccinated; One Eye Light Dimmed, The Doctor Said BP May Be The Reason

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • देश में अब तक 80 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगा, 34 में ही साइड इफेक्ट
  • बेटे का आरोप- बाहर से कराना पड़ रही जांचें

पीसी सेठी अस्पताल में शनिवार दोपहर 12 बजे कोरोना वैक्सीन (कोवैक्सीन) लगाने के तुरंत बाद 60 वर्षीय जू कर्मचारी इम्तियाज खान बेहोश होकर गिर पड़े। उनका ब्लड प्रेशर (बीपी) भी 200 के पार पहुंच गया।

बाद में उन्होंने एक आंख से कुछ दिखाई न देने की शिकायत की। अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें एमवाय में शिफ्ट किया गया है, जहां आईसीयू में रखा गया है, उनकी हालत स्थिर है। देर रात उस आंख से भी कुछ-कुछ दिखाई देना शुरू हो गया। डॉक्टर्स का कहना है, यह परेशानी ब्लड प्रेशर की वजह से हो सकती है। हालांकि उनकी विभिन्न 10 जांचें कराई गई हैं। रिपोर्ट आने पर ही ठोस कारण पता चल सकेगा।

बेटे का आरोप- बाहर से कराना पड़ रही जांचें
इम्तियाज के बेटे अज़ीम का कहना है कि पिता को पहले कोई बीमारी नहीं थी। आरोप लगाया कि जांचें बाहर कराई जा रही हैं, जिस पर अब तक 15 हजार खर्च हो चुके हैं। हालांकि जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है इम्तियाज को बीपी और शुगर की शिकायत थी।

  • 10 जांच हो चुकी हैं इम्तियाज की अब तक
  • 10% सुधार हुआ आंखों में
  • 200 तक पहुंचा बीपी, अभी भी सामान्य नहीं

तनाव से बढ़ जाती है पुरानी बीमारी
कभी-कभी एंग्जाइटी, तनाव के कारण पुरानी बीमारी बढ़ जाती है। संभव है मरीज को बीपी पहले से हो, इसलिए यह स्थिति बनी हो। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
– डॉ. वीपी पांडे, प्रोफेसर एमजीएम

रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी
बीपी ज्यादा बढ़ जाने से कम दिखने की समस्या आती है। एमवाय में उनकी कुछ जांचें करवाई गई हैं। रिपोर्ट आने पर स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो सकेगी।
– डॉ. तरुण गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी

शुगर, बीपी में टीका नहीं लगा सकते
प्रदेश में 5.2 लाख लोगों को टीका लग चुका, किसी को साइड इफेक्ट नहीं हुआ। टीके सुरक्षित, हानिरहित और असरकारी हैं। गाइडलाइन में बीपी, शुगर व कैंसर में टीका लगाने की अनुमति नहीं है।
– डॉ. संतोष शुक्ला, नोडल अधिकारी, कोरोना टीकाकरण

इधर, भोपाल में… टीका लगने के 26वें दिन हेल्थ वर्कर को हुआ कोरोना
कोरोना का टीका लगने के 26वें दिन एक हेल्थ वर्कर की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उसे सोमवार को दूसरा डोज लगाया जाना था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ वर्कर को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रदेश में यह पहला मौका है जब कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। हेल्थ वर्कर ने माता और पिता में कोविड के लक्षण आने के बाद जांच कराई थी। जांच में मां-पिता के अलावा उसकी बेटी भी कोविड संक्रमित निकली।



Source link