Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नरेश कुशवाह ने पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में खा लिया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत।
- तिघरा के भगतपुरा की घटना, शनिवार रात खाया जहर, रविवार सुबह दम तोड़ा
पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने गुस्से में जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है। घटना शनिवार रात तिघरा के भगतपुरा की है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है।
तिघरा थाना क्षेत्र स्थित भगतपुरा निवासी 26 वर्षीय नरेश पुत्र हीरालाल कुशवाह किसान था। शनिवार रात को वह घर पहुंचा तो समय पर खाना न मिलने पर पत्नी से बहस हो गई। कुछ ही देर में यह बहस झगड़े में बदल गई। गुस्से में नरेश ने अपना आपा खोया और सल्फास खा लिया। सल्फास खाने के बाद वह पत्नी के पास पहुंचा और बोला अब लड़ ले मैं तो जा रहा हूं। युवक के जहर खाने का पता लगा तो तत्काल उसे जेएएच लेकर पहुंचे। यहां इलाज शुरू हुआ, लेकिन रविवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तिघरा थाना पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर खुदकुशी के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
जहर खाकर युवक ने दी जान
एक अन्य घटना में थाटीपुर निवासी 24 वर्षीय अनूप भार्गव सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित रामवाटिका में काम करता था। वाटिका की देखभाल करने की जिम्मेदारी उस पर ही थी। शनिवार शाम को जब अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे तो अनूप उल्टियां कर रहा था। जब पूछा तो उसने जहर खाने की बात बताई। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। अभी उसके इस कदम को उठाने के पीछे के कारण पता नहीं चल सके हैं। पुलिस जांच कर रही हैं।