जिला अस्पताल: दोपहर तक ही लग गए 100 लोगों को कोरोना के टीके

जिला अस्पताल: दोपहर तक ही लग गए 100 लोगों को कोरोना के टीके


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को जिले के 14 केंद्रों पर कोरोना का वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाया गया। जिला अस्पताल के केंद्र नंबर-2 पर दोपहर 1.38 बजे ही 100 लोगों को कोरोना के टीके लग गए थे। शाम पांच बजे तक यहां पर दर्ज 137 में से 134 वर्कर्स ने टीका लगवा लिया। सोमवार को छूटे हुए वर्कर्स के लिए मॉपअप राउंड होगा। पिछले चार दिनों से हो रहे टीकाकरण के लिए दर्ज फ्रंट लाइन के 5050 में 2922 वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाया। वहीं शनिवार को जिले के 14 केंद्रों पर टीकाकरण के लिए 1631 वर्कर्स का लक्ष्य था, लेकिन 816 ही आए, जो कुल टीकाकरण का 50.03 फीसदी रहा।

डॉग बाइट वाले पुलिस आरक्षक को टीकाकरण केंद्र से लौटाया टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल के केंद्र पर आए आरक्षक को स्वास्थ्य अधिकारियों ने लौटा दिया। आरक्षक ने हेल्थ वर्कर्स को बताया आठ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था। जिसका टीका लग रहा है। इस पर हेल्थ वर्कर ने कहा आप बाद में आना, अभी टीका नहीं लगा सकता है।



Source link