नर्मदे हर…: CM की मां परिजन के साथ कर रहीं नर्मदा परिक्रमा यात्रा; अमरकंटक में दो दिन ठहरकर आगे के लिए रवाना

नर्मदे हर…: CM की मां परिजन के साथ कर रहीं नर्मदा परिक्रमा यात्रा; अमरकंटक में दो दिन ठहरकर आगे के लिए रवाना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अनूपपुर2 घंटे पहले

अमरकंटक में पूजा अर्चना करती CM की मां व अन्य परिजन।

  • 80 से अधिक लोग यात्रा में शामिल
  • अमरकंटक में नर्मदा उत्सव की तैयारियां

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मां सुंदरबाई चौहान अन्य परिजन के साथ नर्मदा परिक्रमा यात्रा कर रही हैं। अमरंकटक में दो दिन ठहरने के बाद वह आगे लिए रवाना हो गईं। धार्मिक यात्रा में मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक पहुंचीं। यहां से शनिवार को आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किया। मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान सीएम की मां ने मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना की और संतों के बीच बैठकर धार्मिक ग्रंथों व जीवन मूल्यों का श्रवण किया। नर्मदा परिक्रमा का धार्मिक महत्व है। पैदल की जाती है लेकिन समय अभाव के कारण वाहनों से भी अब नर्मदा परिक्रमा की जाने लगी है। मुख्यमंत्री का परिवार वाहन में सवार होकर ही यात्रा कर रहा है।

अमरकंटक मृत्युंजय आश्रम में सभी लोग ठहरे थे। मुख्यमंत्री के भाई, भाभी समेत अन्य परिजन यात्रा में मौजूद हैं। मत्युंजय आश्रम के संत हरेहरानंद ने बताया कि यात्रा में एक बस व अन्य वाहनों में सवार लगभग 80 लोग हैं। नर्मदा परिक्रमा ओंकारेश्वर से शुरू की गई थी और वहीं इसका समापन होगा।

मुख्यमंत्री की मां के साथ फोटो खिंचवाते पुलिसकर्मी।

अमरकंटक में एक दुकान से सामान खरीदती सीएम की मां।

अमरकंटक में एक दुकान से सामान खरीदती सीएम की मां।

अमरकंटक: नर्मदा जयंती पर स्थानीय कलाकार देंगे प्रस्तुति
अमरकंटक में आयोजित होने वाले नर्मदा जन्मोत्सव के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। नर्मदा जन्मोत्सव पर 18 फरवरी को शोभायात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके समाप्त होते ही अखण्ड कीर्तन शुरू हो जाएगा तथा 18 फरवरी को ही शाम को स्थानीय कार्यक्रम होंगे। संतों का सम्मान होगा। 19 फरवरी को नर्मदा पूजन, भंडारा, यज्ञ, भजन का आयोजन होगा। 19 फरवरी की शाम गायक चरणजीत सिंह सोंधी द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।

मां नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक में अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। बता दें कि जन्मोत्सव पर्व पर मंदिर प्रांगण, मंच, मंदिर के बाहर एलइडी लगाए जाएंगे। आयोजन में 20 फरवरी को मंच पर स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है। नर्मदा जयंती पर अमरकंटक के दुकानदार अपनी दुकानों को सजाएंगे और दुकानों के आगे रंगोली बनाएंगे। नर्मदा जन्मोत्सव की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए शहडोल, अमरकंटक, पेंड्रा, धनपुरी, बुढ़ार, राजेन्द्रग्राम में बैनर लगवाएं जाएंगे ताकि आमजन एवं श्रद्धालुओं को उत्सव की जानकारी हो सके।



Source link