भोपाल में डीएसपी के बेटे के घर पर हमला: दो दिन लगातार पेट्रोल बम फेंककर दो बाइक फूंकी; अधिकारी की बहू पर भी हमला किया, कार में तोड़फोड़ कर सोफा भी जलाया

भोपाल में डीएसपी के बेटे के घर पर हमला: दो दिन लगातार पेट्रोल बम फेंककर दो बाइक फूंकी; अधिकारी की बहू पर भी हमला किया, कार में तोड़फोड़ कर सोफा भी जलाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों ने दो दिन तक लगातार सुबह-सुबह डीएसपी के घर पर हमला किया। रविवार सुबह उन्होंने सोफे में आग लगाते हुए कार में तोड़फोड़ की।

  • दो साल पहले बदमाशों ने डीएसपी की गोली मारकर हत्या की गई थी

भोपाल में सीआईडी शाखा में पदस्थ रहे डीएसपी गोरेलाल अहिरवार के घर पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। उन्होंने दो दिन तक लगातार हमला किया। शनिवार तड़के आरोपियों ने दो बाइक को फूंक दिया था। उसके अगले दिन रविवार सुबह दोबारा घर पहुंचे और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

आवाज सुनकर अधिकारी की बहू बाहर आई तो हमलावरों ने उस पर भी पेट्रोल बम फेंक दिया। हालांकि वे बच गई, लेकिन आरोपी भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर FIR कर ली है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि डीएसपी गोरेलाल की दो साल पहले गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। उसमें अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

अवधपुरी पुलिस ने बताया कि डीएसपी गोरेलाल का संगम गार्डन कॉलोनी में मकान है। उनका 42 साल का बेटा संतोष चौधरी जनरल फीजीशियन है। वे यहां पत्नी रेखा के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह करीब 3 बजे किसी ने पेट्रोल छिड़ककर उनकी घर के पोर्च में खड़ी बाइक को आग लगा दी थीं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।

रविवार सुबह करीब 4 बजे कुछ आवाजें आईं। यह सुनकर रेखा की नींद खुल गई। उसने छत से देखा तो पोर्च में रखे सोफे में आग लगी हुई थी और दो नकाबापोश बदमाश तोड़फोड़ कर रहे थे। रेखा को देख आरोपियों ने उस पर पेट्रोल बम फेंका दिया, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। उसके शोर मचाने पर आरोपी दो पहिया वाहन से फरार हो गए। घटना के बाद सभी बहुत घबरा गए थे, इसलिए सभी घर के अंदर ही रहे।

छत पर भी फेंका पेट्रोल बम रेखा ने बताया कि वह शोर सुनकर छत पर गई, तो दो बदमाश पेट्रोल से भरी कांच की बोतल जलाए दिखे। उसके शोर मचाने पर उन्होंने पेट्रोल बम छत पर ही फेंक दिया। हालांकि वह उसमें बाल-बाल बच गई।

क्लीनिक में भी आग लगाई

संतोष ने पुलिस को बताया कि वे जनरल फीजीशियन हैं। उनकी खूजरूी रोड पर क्लीनिक हैं। घर पर हमले के दो घंटे बाद उन्हें परिचितों ने बताया कि उनकी क्लीनिक में किसी ने आग लगा दी है। वे वहां पहुंचे तो किसी ने यहां भी पेट्रोल छिड़ककर आ लगाई थी।

दो साल पहले हुई थी डीएसपी की हत्या

संतोष ने बताया उनके पिता गोरेलाल की हत्या दो साल पहले हुई थी। बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मारी थी। उनका केस अभी कोर्ट में चल रहा है। उसकी हाल ही में पेशी भी होनी वाली है।



Source link