- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Bicycle run Corona, ‘Sixth Cyclothon, 5000 People Took Part, BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya Drove
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने चलाई साइकल
साइकिल चलाओ करो ना भगाओ विगत 5 वर्षों से नए नए विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले इंदौर में इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए प्रतीकात्मक रूप से छठवां साइक्लोट्रॉन 2021 का आयोजन किया गया जिसमें करीब 2 हजार प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। ये फन राइडर सायाजी चौराहे से प्रारंभ कर संपूर्ण कोरिडोर होते हुए पित्र पर्वत पर समाप्त होगी। इस राइड को 18 किलोमीटर सयाजी से चौराहे से शुरू होकर पितृ पर्वत तक रखा गया है जिसमें इंदौर के डीआईजी मनीष कपूरिया, के साथ बीएसएफ के लगभग 150 जवान की टीम साइक्लोट्रॉन को विशेष रूप से प्रतिनिधित्व कर रही है।इस दौरान राइडर के लिए जगह जगह पर एनर्जी ड्रिंक ग्लूकोस पानी के स्टाल लगाए गए हैं।
इंदौर दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं ऑल इंडिया फेडरेशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की, प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाने के लिए लकी ड्रा द्वारा ग्राम निकालकर 20 तारीख वार में प्रतिभागियों को दी जाएगी । साइक्लोथॉन मैं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अन्य प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए साइकिल चलाई।
सड़क सुरक्षा और जीवन सुरक्षा का संदेश देते हुए रविवार को 2 हजार लोग साइकिल चलाई,. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कि कोराना महामारी के बाद देश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ साइकिल चलाई । सयाजी से लेकर पितृपर्वत तक 30 किलोमीटर तक लोग साइकल चलाई । इसकी थीम यही है कि साइकल चलाओ कोरोना भगाओ, साइक्लोथॉन का उद्देश्य यही है कि लोग साइकल का भी उपयोग करें और कभी-कभी साइकल भी चलाएं.