अश्विन ने सर हेडली की बराबरी की: छठी बार एक टेस्ट में 5 विकेट और फिफ्टी लगाई; रिकॉर्ड तोड़ने पर भज्जी से भी माफी मांगी

अश्विन ने सर हेडली की बराबरी की: छठी बार एक टेस्ट में 5 विकेट और फिफ्टी लगाई; रिकॉर्ड तोड़ने पर भज्जी से भी माफी मांगी


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ashwin Record In India Vs England 2nd Test Apologize Harbhajan Singh After Becoming Second Indian Bowler To Take Highest Wicket In India

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए हैं। वे चेपक में चार बार एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 6 बार एक ही टेस्ट में पांच विकेट और फिफ्टी लगाने के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर सर रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। इससे पहले दूसरे दिन अश्विन ने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। इसके लिए उन्होंने भज्जी से माफी भी मांगी थी।

इयान बॉथम के नाम है सबसे ज्यादा 11 बार का रिकॉर्ड
अश्विन के अलावा भारत के 2 और क्रिकेटर्स ने एक ही टेस्ट में 5 विकेट और फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इसमें कपिल देव और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। दोनों ने 4-4 बार यह कारनामा किया। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम 11 बार के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद शाकिब का नंबर आता है।

भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे। इसके साथ वे भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। हरभजन ने भारत में 55 टेस्ट में 265 विकेट लिए। वहीं, अश्विन अपने देश में 45 टेस्ट में अब तक 268 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अनिल कुंबले का नाम आता है। उन्होंने भारत में 63 टेस्ट में 350 विकेट लिए।

अश्विन ने हरभजन सिंह से माफी भी मांगी
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अश्विन ने कहा, ‘सॉरी भज्जु (हरभजन) पा। 2001 में भारत का एक टेस्ट मैच देख रहा था। हरभजन को गेंदबाजी करता हुआ देख मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं भी देश के लिए खेलूंगा। मैं पहले बल्लेबाज बनना चाहता था। मैंने बतौर बल्लेबाज क्रिकेट करियर की शुरुआत की। मैं हरभजन के बॉलिंग एक्शन की कॉपी करता था। उनके स्टाइल में गेंदबाजी करने का प्रयास करता था। साथी खिलाड़ी मेरा मजाक उड़ाते थे।’

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रविचंद्रन अश्विन
अश्विन फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में 9 विकेट और दूसरे टेस्ट में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं। 34 साल के अश्विन अब तक 76 टेस्ट में 25.26 की औसत से 391 विकेट ले चुके हैं। भारत की ओर से कुंबले ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं। उनके बाद कपिल देव ने 434 विकेट और हरभजन सिंह ने 417 विकेट लिए।



Source link