देश की सबसे सस्ती SUV Renault Kiger लॉन्च हुई, 5.45 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जानें सबकुछ– News18 Hindi

देश की सबसे सस्ती SUV Renault Kiger लॉन्च हुई, 5.45 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जानें सबकुछ– News18 Hindi


नई दिल्ली. रेनॉ इंडिया (Renault India) ने अपनी सब फोर मीटर SUV काइगर (Renault Kiger) को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई रेनॉ काइगर की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपए है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपए है. रेनॉ ने इस कार को 28 जनवरी को अनवील्ड किया था. जिसमें दावा किया गया था कि Renault Kiger दुनिया की सबसे सस्ती SUV कार होगी. इसके बाद से इस कार की कीमत के खुलासे का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे. आइए जानते है Renault Kiger के बारे में सबकुछ..
Renault Kiger का इन कारों से होगा मुकाबला- रेनॉ की इस कार का मुकाबला Nissan’s Magnite से होगा. आपको बता दें निसान की ये कार इस समय देश की सबसे सस्ती एसयूवी है. ऐसे में Renault Kiger के लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में इन दोनों एसयूवी के बीच तगड़ा मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें: Rapido ने शुरू की रेंटल सर्विस, अब घंटों के हिसाब से बुक करें अपनी राइड, जानें सबकुछ

Kiger SUV का इंजन- रेनॉ ने इस कार को दो इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें आपको पहला विकल्प आपको 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 100 Ps की पावर और 160 Nm का टार्क जनरेट करता है. वहीं दूसरे विकल्प में आपको 1.0 L का पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 72 Ps की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसके साथ ही रेनॉ ने इन दोनों इंजन विकल्प के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है.

यह भी पढ़ें: 30 हजार रुपये में खरीदें Yamaha, Bajaj और Hero की बाइक, यहां देखें डिटेल्स

Renault Kiger के फीचर्स- नई Renault Kiger में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर्स दे सकती है. टेस्टिंग मॉडल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका डिजाइन ज्यादातर अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा. इसका अर्थ है कि कंपनी इसमें स्पलिट हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क और साइड क्लैड्डिंग जैसे फीचर्स भी दे सकती है.





Source link