पति-पत्नी से लूटपाट: शिक्षक की गर्दन पर चाकू अड़ाया; बाइक, घड़ी व 5 हजार रुपए लूटे, मंगलसूत्र छीनने का पत्नी ने किया विरोध तो मारे थप्पड़

पति-पत्नी से लूटपाट: शिक्षक की गर्दन पर चाकू अड़ाया; बाइक, घड़ी व 5 हजार रुपए लूटे, मंगलसूत्र छीनने का पत्नी ने किया विरोध तो मारे थप्पड़


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Stab The Knife On The Teacher’s Neck; Looted Bike, Watch And 5 Thousand Rupees, Wife Opposes Snatching Mangalsutra Slapped

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिक्षक का आरोप है कि सुरखी पुलिस FIR नहीं लिख रही है।

  • शनिवार रात की घटना, शिक्षक का आरोप सुरखी पुलिस नहीं लिख रही FIR
  • सोमवार को IG से की शिकायत, जान-पहचान के ही हैं आरोपी।

अपने पत्नी को बाइक पर बैठकर ससुराल जा रहे शिक्षक के साथ रास्ता रोककर मारपीट की गई और बदमाश गर्दन पर चाकू अड़ाकर बाइक, मंगलसूत्र, घड़ी व 5 हजार रुपए नकद लूट कर ले गए। घटना शनिवार रात करीब 9 बजे सुरखी थाना क्षेत्र की है। शिक्षक का आरोप है कि पुलिस को जानकारी देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है। इससे परेशान शिक्षक ने सोमवार को IG को आवेदन देकर लूटे गए सामान को वापस दिलाने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। महाराजपुर थाना के रसैना गांव में रहने वाले शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वे अपनी पत्नी संजना गौड़ के साथ बाइक क्रमांक MP 04 MZ 7965 से शनिवार शाम को घर से ससुराल के लिए निकले थे। रात करीब 9 बजे सुरखी नदी को पार करते समय गाड़ी धीमी थी, तभी 5 बदमाश अचानक सामने आ गए। जो शराब के नशे में थे। बदमाशों ने गाड़ी रोक दंपती के साथ गाली-गलौज की और चाकू निकालकर शिक्षक के गले पर अड़ा दिया। पत्नी संजना ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने उसे थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। शिक्षक राकेश ने बताया कि बदमाश बाइक, घड़ी, मंगलसूत्री, 5 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड और एनओसी लेकर भाग गए। बदमाशों ने थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद शिक्षक सुरखी थाने रिपोर्ट कराने गए तो पुलिस ने कहा कि अभी कम्प्यूटर काम नहीं कर रहा है। कल आकर रिपोर्ट करा देना। रविवार को भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद शिक्षक ने सोमवार को IG से मामले की शिकायत की। शिक्षक का कहना है कि वह आरोपियों को जानता है। चार आरोपी सुरखी और एक सिलवानी का रहने वाला है। जिनके घर लूटी हुई बाइक अभी भी रखी हुई है। शिक्षक डोभी गांव में वर्ग-2 में पदस्थ है।



Source link