शराबी निगमकर्मी का कारनामा: चेकिंग के दौरान महिला अधिकारी ने रोका तो बोला – आप चालान बना लो या फिर मुझे थाने ले चलो, कोई फर्क नहीं पड़ता

शराबी निगमकर्मी का कारनामा: चेकिंग के दौरान महिला अधिकारी ने रोका तो बोला – आप चालान बना लो या फिर मुझे थाने ले चलो, कोई फर्क नहीं पड़ता


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • When Stopped In Police Checking, Women Kept Arguing With Police Officer, Making Drink And Drive

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शराबी निगम कर्मी

देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चला रहे एक युवक को रोका तो वह, हंगामा करने लगा। युवक ने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे यह भी होश नहीं था कि सामने खड़ी एक महिला अधिकारी है और उसे किस तरह से बात करना चाहिए। घंटों तक एक हंगामा करता रहा युवक महिला अधिकारी को नगर निगम का कर्मचारी होने का रौब भी दिखाता रहा।

थाना प्रभारी अमृता सोलंकी के अनुसार देर रात आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। चेकिंग के दौरान बाइक एक युवक को रोका, जिसने जमकर शराब पी रखी थी। उसने अपना नाम धीरज पाटिल निवासी पालदा नगर निगम जोन 18 का कर्मचारी बताया। पहले तो वह पुलिस अधिकारियों को यह कहते हुए दिखाई दिया कि आप चालान बना लो या फिर मुझे थाने ले चलो, कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं तो नगर निगम में नौकरी भी अपने माता-पिता के कारण कर रहा हूं। घंटों तक बहस करने के बाद निगमकर्मी का ड्रिंक एंड ड्राइव का चालन बनाकर उसे वहां से रवाना किया गया।



Source link