IND VS ENG: Pitch Controversy पर दिग्गज क्रिकेटरों के बीच छिड़ी जंग, Sunil Gavaskar ने Michael Vaughan की लगाई लताड़

IND VS ENG: Pitch Controversy पर दिग्गज क्रिकेटरों के बीच छिड़ी जंग, Sunil Gavaskar ने Michael Vaughan की लगाई लताड़


नई दिल्ली: चेन्नई में खेले जा रहा दूसरा टेस्ट मैच जैसे जैसे रोमांच की ओर बढ़ रहा है, पिच पर विवाद भी बढ़ता जा रहा है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है और वहां की पिच पर शानदार टर्न देखने को मिल रहा है. मैच में भारत की पहली पारी के 329 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 134 रनों पर सिमट गई. जिसके पास पिच पर सवाल उठने लगे. 

माइकल वॉन ने पिच पर उठाए सवाल

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट किया, ‘जिस तरह से चीजें हो रही हैं, यह मनोरंजक क्रिकेट है, लेकिन ईमानदार होना चाहिए, यह पिच हैरान करने वाली है. कोई बहाना नहीं बना रहा, क्योंकि भारत बेहतर स्थिति में है लेकिन क्या यह टेस्ट मैच के पांचवें दिन के लिए तैयार की गई पिच नहीं है.’

 

शेन वॉर्न (Shane Warne) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) की दूसरे टेस्ट के लिए चेपॉक पिच की आलोचना पर कहा, ‘जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहा.’

सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोटर्स के शो पर बात करते हुए कहा, ‘हमने देखा रोहित को 150 रन करते हुए और कल वह गेंद के पास जाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. पिच की आलोचना करना काफी वररंटेड है. कुछ लोग इसको लेकर बात कर रहे हैं, लेकिन आपके इंग्लैंड में सीमिंग पिच होती है. ऑस्ट्रेलिया महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. गेंद हर समय हवा में लहराती रहती है. उसके बारे में कोई बात नहीं करता है. हमेशा भारतीय पिचों की बात की जाती है और जब गेंद टर्न लेने लगती है तो लोग परेशानियों को प्रस्तुत करने लगते हैं’.

उन्होंने ये भी कहा कि एक या दो लोग ऐसे है जिनको हम जानते हैं कि वह भारत और इंग्लैंड को पसंद नहीं करते हैं. वह हमेशा ही भारत और इंग्लैंड को लेकर कमेंट करते हैं, जो ठीक है. पूर्व कप्तान ने कहा कि ऐसे लोगों को हम नजरअंदाज करते हैं, क्योंकि हम उनका डबल स्टैंडर्ड जानते हैं.

गावस्कर ने दिया करारा जवाब

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पहले मैच की पिच का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह खेलने लायक नहीं है. यह एक चैलेंजिंग पिच है और यही क्रिकेट है. पहले टेस्ट में, पहले दो दिन जब कुछ भी नहीं हो रहा था तो लोग कह रहे थे कि यह बोरिंग है, कुछ भी नहीं हो रहा है. यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान है, तो आप जो बोल रहे हैं उसमें बैलेंस होना जरूरी है. आप हम समय शिकायत नहीं कर सकते हैं. कुछ लोग हैं जो हमेशा ही इसको लेकर शिकायत करते रहते हैं. यह बिल्कुल एक चैलेंजिंग विकेट है’.

 





Source link