भोपाल. मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों मध्य प्रदेश में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग से समय निकालकर कंगना रविवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व घूमने गई. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व घूमने की तस्वीरें भी कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर भी की. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस खूबसूरत रविवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी पर गई. वहां कुछ शानदार जानवर, एक बड़ा टाइगर, दर्शनीय झील और सांस रोक देने का शानदार नजारा देखा. इस अद्भुत दिन के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और वन विभाग का शुक्रिया. मैंने यहां अच्छा समय बिताया. धन्यवाद।”