Pakistan का ये बड़ा कारनामा, T20 क्रिकेट में जड़ा अनोखा शतक

Pakistan का ये बड़ा कारनामा, T20 क्रिकेट में जड़ा अनोखा शतक


नई दिल्ली: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gadaffi Stadium) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आखिरी टी 20 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान की यह टी 20 फॉर्मेट में कुल 100वीं जीत थी, इसी के साथ क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी पुरुष टीम ने टी 20 फॉर्मेट में 100 जीत दर्ज की हों. 

भारत दूसरे नंबर पर 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) ने अपने 164 वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान उनका जीत परसेंटेज 63 का है. दूसरी ओर भारत (India) की 137 मुकाबलों में 85 जीत हैं और वह दूसरे नंबर पर है. हालांकि, भारत (India) का जीत परसेंटेज 65.03 है और वह इस मामले में पाकिस्तान से आगे है. 

 

 

डेविड मिलर की ताबड़तोड़ पारी बेकार

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी 20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर नाबाद 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. मिलर की इस पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा. हालांकि पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को कप्तान बाबर आजम (44) और मोहम्मद रिजवान (42) की अच्छी पारियों के चलते आराम से 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया.

टेस्ट सीरीज में भी पाकिस्तान ने मारी थी बाजी

टी 20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने से पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का क्लीन स्वीप किया था. इसी के साथ यह 18 साल में पहला मौका था जब पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती हो.





Source link