- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Knocked Down Cash And Mobile With A Knife At The Restaurant Owner, The Number Of Miscreants Was Four
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कुंडम में बघराजी में वारदात के बाद छानबीन करती पुलिस।
- कुंडम क्षेत्र के बघराजी प्रेमनगर की घटना, चार की संख्या में पहुंचे थे लुटेरे
- रेस्टोरेंट मालिक पर चाकू से वार कर नकदी और मोबाइल छीन ले गए, चार बदमाश
जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर कुंडम के बघराजी में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चार की संख्या में ग्राहक बनकर पहुंचे लुटेरे ने रेस्टोरेंट संचालक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया और नकदी सहित मोबाइल लूट कर फरार हो गए। कुंडम पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार बघराजी प्रेमनगर में नई बस्ती निवासी सुरेश कनौजिया की सुकून रेस्टोरेंट है। रात 10.40 बजे रेस्टोरेंट बंद कर बिक्री की रकम का हिसाब कर रहा था। तभी उसकी दुकान पर एक-एक करके चार युवक पहुंचे। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के लगभग रही होगी। चेहरे पर सफेद गमछा बांधे थे। एक युवक ने पानी मांगा। दूसरे ने पीनट फल्ली और दो पैकेट मूंगदाल लिया। इसके बाद उसी युवक ने दो टेस्टी मूंगफल्ली मांगा। सुरेश जैसे ही मुड़ा उसी समय दूसरे बदमाश ने चाकू से वार कर दिया।
नकदी और मोबाइल छीन कर भागे आरोपी
पीड़ित सुरेश के मुताबिक बदमाशों ने उसके बायी जांघ पर चाकू से वार किया। बचने के लिए भागा, तो दूसरे युवक ने दायीं जांघ पर वार कर दिया। तीसरे युवक ने काउंटर से 14 हजार 400 रुपए और उसका मोबाइल छीन लिया। दुकान में चाय पी रहे ग्राहक विक्की सोनी उर्फ अमन, विक्की नामदेव व कर्मी लखन बर्मन ने बदमाशों का पीछा किया तो वे चाकू दिखाकर बघराजी रोड की ओर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

शोभापुर स्थित एसबीआई एटीएम में तोड़फोड़ कर पैसे चुराने की थी साजिश।
उधर एटीएम तोड़ने की कोशिश
रांझी क्षेत्र में चोरों ने शोभापुर स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। मामले में दमोहनाका निवासी मनीष कोष्टा ने प्रकरण दर्ज कराया। बताया कि गार्ड महेंद्र नामदेव की अचानक तबियत खराब होने के चलते वह छुट्टी पर चला गया। रविवार देर रात कुछ लोगाें ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की। हालांकि मशीन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद कैश तक चोर नहीं पहुंच पाए। रांझी पुलिस ने प्रकरण में धारा 457, 511, 427 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।