बिहार क्रिकेट लीग द्वारा गर्वनिंग काउंसिंल का गठन 25 सितंबर 2020 को किया गया है. इस लीग के फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्पोटर्स बंगलौर हैं, जिसके प्रबंधक निशांत दयाल हैं, जो बिहार से ही हैं. वहीं गर्वनिंग काउंसिल के चेयर मैन सोना सिंह और संयोजक ओम प्रकाश तिवारी हैं. फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्पोटर्स के प्रबंधक निशांत दयाल ने बताया कि टी – 20 बिहार क्रिकेट लीग में राज्य की 5 फ्रेंचाइजी टीमें आईपीएल की तर्ज पर आपस में भिड़ेंगी. ये टीमें होंगी – पटना पाइलट्स, आरा एवेन्जरस, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स और गया ग्लेडियेर्ट्स.
इसमें पांच लोकेशन आरा, गया, भागलपुर, दरभंगा और पटना होंगे. इसमें 100 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसका ऑक्सन 27 फरवरी को होगा. 7 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जायेंगे. 10 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल. उन्होंने बताया कि मैच का लाइव टेलीकास्ट एक ग्लोबल स्पोर्टस चैनल पर होगा. हर टीम के एक मेंटॉर होंगे, जो इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेटर होंगे. इन मेंटॉर में वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, आरपी सिंह और डेनी मौरिसन शामिल हैं. इनके रहने से बिहार के खिलाडी का उत्साह बढ़ेगा और अगर अच्छा करेंगे तो हमारे बच्चों के लिए आगे रास्ता खुल जायेगा.
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार