नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार खेल दिखाते हुए 317 रन की बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.
मैदान पर जहां एक ओर भारतीय टीम इंग्लैंड टीम को धराशाई कर रही थी. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी अपने तरीके से क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करने कर रहे थे.
ऋषभ पंत के ‘फनी’ अंदाज
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विकेट के पीछे से टीम इंडिया के गेंदबाजों को जमकर प्रोत्साहित किया और साथ ही फैंस को खूब हसाया. उन्होंने कई फनी जोक्स किए, जिसे सुनकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा. पंत अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंदबाजी के दौरान उनको एक कविता सुनाई. पंत ने कहा ‘थोड़ा सा आगे, थोड़ा सा आगे, मिलखा सिंह भागे, प्यारा अक्षय थोड़ा जागे’. पंत की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई थी और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant: “Thoda sa aage, thoda sa aage, Milkha Singh Bhage, Pyara Axar thoda jaage”
What a character Just give this guy a collar mike, we don’t need any commentators.#IndiavsEngland #RishabhPant #ViratKohli #TeamIndia pic.twitter.com/p9UhF4npq8— FPeL-Bicho (@FPeL_Bicho) February 14, 2021
इससे पहले भी उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी. जब अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे पंत ने कहा, ‘इसके मुंह पर भी डाल सकता है’.
Epic stump mic Of Kohli & Pant #ViratKohli #RishabhPant #INDvsENG #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/WIBaoy7PXz
— Middle Stump Cricket (@MiddleStumpIND) February 14, 2021
पंत ने बल्लेबाजी में भी दिखाया कमाल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 77 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के स्कोर को 329 रन पर पहुंचा दिया. पंत ने अपने इस अर्धशतक के दौरान 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. गौरतलब है कि इस युवा बल्लेबाज ने पिछले टेस्ट में भी 91 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि पंत दूसरी पारी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम इंडिया की बड़ी जीत
चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और पहली पारी में 231 गेंदों में 161 रनों की शानदार पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने भी पहली पारी में अहम भूमिका निभाते हुए 67 रन ठोक डाले. ऐसे पहली पारी में टीम इंडिया ने 329 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की. 329 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और महज 134 रनों पर ही सिमट गई.
दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए नायक बने अश्विन और विराट कोहली. दोनों के बीच 177 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी हुई. विराट कोहली ने 149 गेंदों में 62 रन बनाए वहीं अश्विन ने जोरदार पारी खेलते हुए 148 गेंदों में 106 रनों की शतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में भारत ने 286 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और भारत ने जीत दर्ज की.