Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी नौशाद इकबाल खान के गोदाम से नकली माल जब्त किया गया।
- क्राइम ब्रांच ने पकड़कर हिरासत में लिया, 10 लाख का माल जब्त
क्राइम ब्रांच ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली माल बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 लाख का माल भी जब्त किया गया है। आरोपी गुजरात से माल लाकर इंदौर में असली बताकर सस्ते में बेच देता था। उसने खुद को कई कंपनियों का अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर भी बता रखा था।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कोयला बाखल पंढरीनाथ क्षेत्र में एमएल ट्रेडर्स के मालिक नौशाद खान लंबे समय से नकली घरेलू उत्पाद बेच रहा है। इस पर पुलिस ने बुधवार दोपहर उसके यहां छापा मारा। जांच के दौरान नकली कॉफी, मसाले, मैगी समेत अन्य घरेलू उत्पाद मिले। खास है कि इनकी बारकोड, पैकिंग, प्रिंटिंग हूबहू असली जैसी थी। वहीं, बाजार में उसने व्यापारियों को बताया था कि वह कई कंपनियों का अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर है। हकीकत में वह नकली सामान बेचता था। उसके पास किसी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप नहीं थी। ।
आरोपी ग्रीव्स प्रोटेक्शन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से स्वयं को अधिकृत विक्रेता बताकर नेस्कैफे क्लासिक कॉफी नाम के मिलावटी उत्पाद बेच रहा था। इसी प्रकार दूसरी ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद जैसे वॉशिंग पाउडर, शैंपू, डिटर्जेंट, मच्छर भगाने वाली रिफिल और उसकी मशीनें, क्वायल, साबुन आदि उत्पाद बेच रहा था।

आरोपी के गोदाम से जब्त किया गया नकली सामान।
नौशाद खान ने पूछताछ में बताया कि वह ये सब सामान गुजरात से बिना बिल के लाता है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपीराइट अधिनियम और ट्रेडमार्क अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसके गोदाम से 10 लाख का माल जब्त कर गोदाम सील कर दिया गया है7