- Hindi News
- Sports
- Australian Open Karolina Muchova Beat World Number One Ashleigh Barty Reached The Semi finals Of A Grand Slam For The First Time
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेलबर्नएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेक गणराज्य की वर्ल्ड नंबर- 27 कैरोलीना मुचोवा ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (बांए) को 1-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को वुमन सिंगल्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की नंबर-1 और फ्रेंच ओपन विजेता एश्ले बार्टी क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गईं। उन्हें चेक गणराज्य की वर्ल्ड नंबर- 27 कैरोलीना मुचोवा ने 1-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। मुचोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
मुचोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही
मुचोवा और बार्टी के बीच 117 मिनट तक मुकाबला चला। मुचोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला सेट वे बार्टी से 1-6 से हार गईं। इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-3 और तीसरे सेट को 6-2 से जीत लिया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा।
ब्रैडी ने पेगुला को शिकस्त दी
ब्रैडी ने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की ही जेसिका पेगुला को 4-6, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। 22वीं सीड ब्रैडी का किसी भी ग्रैंड स्लैम का यह दूसरा सेमीफाइनल होगा। इससे पहले वे पिछले साल यूएस ओपन का सेमीफाइनल भी खेल चुकी हैं।
सेरेना विलियम्स 8वीं बार सेमीफानल में पहुंची
मंगलवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-11 सेरेना विलियम्स ने लगातार सेटों में वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वे अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। सेरेना अब तक 8 बार सेमीफाइनल में पहुंची और 7 बार खिताब जीतने में सफल हुई हैं।
सेरेना ने एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में हालेप को जीतने का एक भी मौका नहीं दिया था। उन्होंने मैच में 33 और हालेप ने 19 अनफोर्स्ड एरर्स किए। इसके बावजूद हालेप नहीं जीत सकीं
सेरेना सेमीफाइनल में ओसका से भिड़ेंगी
3 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका भी दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल के मुकाबले में चीनी ताइपे की सु वेई हसिए को एक घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। ओसाका ने मैच में 14 और सु वेई ने 23 अनफोर्स्ड एरर्स किए।