- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Action Begins To Demolish The Illegal Houses Of Vicious Crook Irfan Alias Naked And Feroz Lotia
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बदमाश इरफान और फिरोज के हनुमानगंज थाना के काजी कैम्प स्थित अवैध मकानों को पुलिस, प्रशासन व नगर निगम का अमला ढहाने पहुंचा
- इरफान पर चोरी मारपीट, आमर्स एक्ट के 65 मामले और फिरोज पर लूट के 25 मामले दर्ज है
एंटी माफिया अभियान के तहत बदमाश इरफान उर्फ नंगे भैया और शातिर लुटेरा फिरोज लोटिया के अवैध मकानों को ढहाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार सुबह 11 बजे नगर निगम, प्रशासन और भारी पुलिस बल दोनों के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के काजी केम्प स्थित अनाधिकृत/अवैध मकानों को ढहाने के लिए पहुंचा। पहले शातिर बदमाश इरफान उर्फ नंगे भैया के 1800 वर्गमीटर में बने दो मंजिला मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इरफान पर चोरी, मारपीट, आमर्स एक्ट के 65 मामले दर्ज है। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के प्रभारी कमर कासिब ने बताया कि इरफान के मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके बाद फिरोज लोटिया के मकान को ढहाने के लिए अमला जाएगा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।