पुलिस की कस्टडी से भागा चोर, फिर पहुंचा चोरी करने: दूसरी मंजिल से कूदा, पहुंचा अस्पताल, बोला पानी पीने गया था

पुलिस की कस्टडी से भागा चोर, फिर पहुंचा चोरी करने: दूसरी मंजिल से कूदा, पहुंचा अस्पताल, बोला पानी पीने गया था


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर्नाटक पुलिस की कस्टडी से भोपाल टाकिज से भागा बदमाश फिर पहुंचा चोरी करने, दूसरी मंजिल से कूदा, पहुंचा अस्पताल

  • कर्नाटक पुलिस की कस्टडी से भारत टाकिज के पास से हुआ था फरार

टीटी नगर इलाके में पुलिस कस्टडी से भागा चोर एक मकान में फिर चोरी करने पहुंच गया। वहां मौजूद व्यक्ति ने चोर चोर की आवाज से सुन भागने के चक्कर में दूसरी मंजिल से छलाग लगा दी। जिससे उसकी कमर में चोट आ गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पूछताछ कि तो पता चला कि घायल चोर का नाम मियाज है। वह कर्नाटक पुलिस की कस्टडी से भागा है। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद चोर को ढूंढ रही कर्नाटक पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 1 बजे टीटी नगर सरस्वती नगर की एक मल्टी से एक शख्स के गिरने क सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर एक व्यक्ति घायल था। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम मियाज है। जो 7 फरवरी को कर्नाटक पुलिस की कस्टडी से भारत टाकिज के पास से फरार हुआ था। इसके बाद से कनार्टक पुलिस भी उसकी भोपाल में तलाश करने के लिए रूकी हुई थी। इस मामले में शाहजहानांबाद पुलिस ने फरार होने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। कर्नाटक पुलिस आरोपी को चोरी के मामले की बरामदगी के लिए भोपाल लेकर आई है। घटना के बाद मियाज ने पुलिस को बयान दिया कि वह पानी पीने के लिए बिल्डिंग में गया था। जहां किसी ने चोर चोर की आवाज लगा दी। वह भागने के चक्कर में दूसरी मंजिल से गिर गया।



Source link