मंहगाई पर प्रदर्शन: पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ने से उज्जैन में युवक कांग्रेस ने मोटरसाइकिलों में पांच रुपए के पेट्रोल भरा कर विरोध जताया

मंहगाई पर प्रदर्शन: पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ने से उज्जैन में युवक कांग्रेस ने मोटरसाइकिलों में पांच रुपए के पेट्रोल भरा कर विरोध जताया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Due To Increase In The Prices Of Petrochemicals, The Youth Congress Protested By Filling Petrol Of Five Rupees In Motorcycles.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर मंहगाई का विरोध जताया

  • कार्यकर्ताओं ने कहा, मंहगाई कम करने में मोदी सरकार फेल

पेट्रो पदार्थेां के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर उज्जैन में युवक कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। युकां कार्यकर्ता बीमा चौराहे से कृषि उपज मंडी गेट के सामने पेट्रोल पंप तक मोटरसाइकिलों को धकेल कर तक ले गए। वहां पांच-पांच रुपए का पेट्रोल भराया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी नारे भी लगाए गए।

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि देश में मंहगाई चरम पर है। आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ रहे दामों से घरों में चूल्हे जलाना मुश्किल हो रहा है। लोग भूख से मर रहे हैं। मोदी सरकार गैस, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।

उज्जैन उत्तर विधानसभा के अध्यक्ष दीपेश जैन ने कहा कि केंद्र सरकार मंहगाई पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से किसानों पर सीधा असर पड़ रहा है। देश के अधिकांश राज्यों में आज भी किसान पंपिंग सेट के सहारे फसलों की सिंचाई करते हैं। आज के समय हल-बैल नहीं रहे। खेतों की जुताई ट्रैक्टर से हो रही है। ट्रैक्टर मालिक जुताई का रेट 1200 रुपए प्रतिघंटा से ले रहे हैं। ऐसे में डीजल मंहगा होने से किसानों की कमर टूट चुकी है।

कांग्रेस नेता जितेंद्र गोयल ने कहा कि 100 दिन में मंहगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार में आम लोगों का जीवन दूभर हो गया है। उज्जैन में रसोई गैस का दाम 829 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है। पेट्रोल का भाव 97 से 100 रुपए से है। जनता का हाल बुरा है।



Source link