वारदात: पत्नी के ब्यूटीशियन कोर्स के लिए रखे 2 लाख रुपए चोरी

वारदात: पत्नी के ब्यूटीशियन कोर्स के लिए रखे 2 लाख रुपए चोरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबााद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिंक सिटी काॅलाेनी में मैनेजर के सूने घर में चोरी

  • मैनेजर के सूने घर में करीब 2 लाख रुपए की चोरी

बाबई राेड स्थित पिंक सिटी काॅलाेनी में तीन अज्ञात चाेराें ने एक निजी कंपनी के मैनेजर के सूने घर में करीब 2 लाख रुपए की चोरी की हैै। मैनेजर ने ये रुपए अपनी पत्नी के ब्यूटीशियन काेर्स के लिए रखे थे।

चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक निजी कंपनी के मैनेजर पंकज राय और उनकी पत्नी साेनिया राय काॅलाेनी के मकान 43 में रहते हैं। शनिवार से दाेनाें घर पर नहीं थे। मंगलवार सुबह पड़ाेसियाें ने खिड़की खुली देखी। कॉल कर सूचना दी। परिवार के लोग पहुंचे तो घर का ताला टूटा था। घर के अंदर अलमारी में रखे दाे लाख रुपए चाेरी हाे चुके थे। इधर, देहात थाना टीअाई हेमंत श्रीवास्तव सहित टीम माैके पर पहुंची। चोरे के फुटेज देखे।

नोटों की फ्रैश गड्डियां थीं

पंकज ने बताया कि उन्हाेंने पत्नी के ब्यूटीशियन के काेर्स की फीस जमा कराए जाने के लिए रुपए एकत्र कर रखे थे। चाेरी गए रुपयाें में दाे हजार के 45 नाेट, 500 के 2, 100-100 के 50 नोट और 20 और 10 रुपए के नोटों की फ्रैश गड्डियां थीं। कुल दाे लाख रुपए घर में थे। पंकज की पत्नी शहर में उनके मामा राजू चाैकसे के घर पर थीं।

पिंक सिटी काॅलाेनी में मैनेजर के सूने घर में चोरी

सीसीटीवी कैमरे में चाेराें की हरकतें कैद हुई हैं। तीनाें चाेर काॅलाेनी के पीछे के हिस्से से तार फैंसिंग पार कर काॅलाेनी में घुसते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद टार्च से वे घराें के ताले चेक करते हैं। मकान नंबर 43 के सामने पहुंचते हैं ताे टाॅर्च से देखने के बाद बाउंड्री कूदकर घर में घुसते हैं और चाेरी की घटना काे अंजाम देते हैं। चाेर साेमवार-मंगलवार की रात 3.7 बजे घर में घुसे।घर के बाहर गार्डन की मिट्‌टी में उनके जूतों के निशान मिले हैं। तीन चोर भी सीसीटीवी में कैदे हुए हैं।



Source link