- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Shubhi Died For Five Months After Mother And Aunt In Direct Bus Accident, Dead Body Found Near Govindgarh In Rewa 24 Hours Later
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीधी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पांच महीने की मासूम शुभी उर्फ सौम्या का शव 22 किमी दूर मिला।
- सीधी बस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या हुई 51, मृतकों में कई एक ही परिवार के
सीधी बस हादसे में दिल को झकझोर देेने वाली खबरें दूसरे दिन भी आई। पांच महीने की मासूम मां के आंचल से छूटी तो 24 घंटे बाद 22 किमी दूर उसका शव मिल पाया। सीधी जिले की सरहद से दूर रीवा के गोविंदगढ़ के पास मासूम का शव मिला। मां और मौसी की मंगलवार की लाश मंगलवार को ही बस से पुलिस ने बरामद कर लिया था। बुधवार सुबह से दोहर 12.30 बजे तक कुल चार शव और बरामद हुए हैं। कुल मृतकों की संख्या 51 पहुंच चुकी है।

बाणसागर नहर में रेस्क्यू करते हुए एनडीआरएफ की टीम।
जानकारी के अनुसार बंडेवा थाना चितरंगी (सीधी) निवासी हरिप्रताप गौड़ की दो साल पहले ही सोमबाई गौड़ (24) के साथ शादी हुई थी। हरिप्रताप आंध्रप्रदेश में नौकरी करता है। पत्नी सोमबाई की सतना में मंगलवार को एएनएम की परीक्षा थी। इकलौती बेटी शुभी उर्फ सौम्या (5 माह) और ममेरी बहन आशा गौड़ के साथ वह सीधी में सुबह 5.30 बजे बस में सवार हुई थी। हादसे में सोमबाई और आशा गौड़ जहां बस में ही फंसे रहे।

दो लाश घर में है, मासमू शुभी की लाश मिलने के इंतजार में परिजन।
24 घंटे बाद 22 किमी दूर मिली मासूम की लाश
वहीं मासूम शुभी नहर के तेज बहाव की चपेट में आ गई। 24 घंटे बाद मासूम का शव घटनास्थल से 22 किमी दूर रीवा जिले के गोविंदगढ़ में एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। परिवारजन दोनों महिलाओं का शव घर में रखकर मासूम शुभी के मिलने के इंतजार में रामपुर नैकिन में माैजूद हैं। अभी शव का पीएम तक नहीं हो पाया है।

रामपुर नैकिन निवासी पिंकी गुप्ता और दो साल का अथर्व की भी मौत हो गई।
हादसे में मां-बेटे की भी हुई है मौत
इससे पहले इसी तरह रामपुर नैकिन निवासी पिंकी गुप्ता और उनके दो साल के बेटे अथर्व की भी मौत हो गई थी। मां-बेटे का अंतिम शव यात्रा बुधवार को घर से निकली तो हर आंख नम हो गई। इस हादसे में परिवार के सुरेश गुप्ता किसी तरह तैर कर किनारे आ गए थे और वहां मौजूद शिवरानी ने बचाया था। बताते चले कि सीधी से 32 सीटर बस सवारी लेकर सतना जा रही थी। बस में अधिकतर एएनएम की परीक्षा देने वाली युवतियां और उनके अभिभावक थे। सरदा पटना नहर के पास बस 35 फीट गहरे नहर में पलट गया था। हादसे में 47 की लाश मंगलवार को ही बरामद हो गई थी।