चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 227 रनों से शिकस्त दी थी. इसी मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेहमान टीम को 317 रनों से हराया. यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
इंग्लैंड की टी20 टीम: ऑयन मोर्गन (कप्तान), मोईल अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, क्रिस जार्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रिसी टोपले और मार्क वुड.भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज
12 मार्च- पहला टी20- अहमदाबाद
14 मार्च- दूसरा टी20- अहमदाबाद
16 मार्च- तीसरा टी20- अहमदाबाद
18 मार्च- चौथा टी20- अहमदाबाद
20 मार्च- पांचवां टी20- अहमदाबाद