नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की तैयारी अब तेज हो रही हैं. इस लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी अपना जोर आजमाना चाहते हैं. वजह है इससे मिलने वाली दौलत और शोहरत. एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 5999 करोड़ से ज्यादा रुपए आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों को वेतन देने में खर्च किए जा चुके हैं.
ऑक्शन के बाद आंकडा पहुंचेगा 6000 करोड़ के पार
इनसाइड रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल (IPL) में अब तक खिलाड़ियों को तनख्वाह देने में कुल 59,990,545,046 रुपये खर्च हो चुके हैं. आज होने वाले ऑक्शन में यह आंकड़ा 6,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा. आईपीएल (IPL) के ऑक्शन में इस बार कुल 291 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, जिसमें से 61 खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रैंचाइजी खरीदेंगी.
अकेले धोनी कमा चुके 150 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कुछ ही दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए थे. पिछले सीजन तक धोनी की कमाई 137 करोड़ थी. इस सीजन उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपए है और ऐसे में इस साल उन्होंने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.
विराट, रोहित दूसरे नंबर पर
आईपीएल (IPL) से सबसे ज्यादा कमाने वालों के मामले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा धोनी के बाद आते हैं. बता दें कि रोहित विराट कोहली से आईपीएल में कमाई करने के मामले में आगे हैं, आईपीएल से उनकी अब तक की कमाई 131.6 करोड़ हो चुकी है. जबकि विराट की आईपीएल से कमाई 126.6 करोड़ है. इसके बाद आरसीबी के ही एबी डिवीलियर्स का नाम आता है, जिन्होंने 100 करोड़ रुपए कमाए हैं.