IPL Auction 2021: चेन्नई ऑलराउंडर के पीछे भाग रही, मोईन को 3.5 गुना में खरीदा

IPL Auction 2021: चेन्नई ऑलराउंडर के पीछे भाग रही, मोईन को 3.5 गुना में खरीदा


मोइन टी20 में दो शतक भी लगा चुके हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स की नजर मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा ऑलराउंडर पर है. टीम पहले मैक्सवेल के लिए 14 करोड़ रुपए तक गई. इसके बाद उसने मोईन अली को बेस प्राइज से 3.5 गुना महंगे में खरीदा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 18, 2021, 4:26 PM IST

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स नीलामी में ऑलराउंडर को खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखा रही है. पहले फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपए तक की बोली लगा दी थी जबकि उसके पास सिर्फ 19.90 करोड रुपए ही थे. यानी मैक्सवेल पर टीम 75 फीसदी राशि खर्च करने को तैयार हो गई थी, लेकिन अंत में मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके बाद टीम इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली के पीछे जोर लगाया. किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई के बीच मोईन को खरीदने की होड़ लगी. अंत में चेन्नई ने मोईन को 7 करोड़ में खरीदा. मोईन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे अपने बेस प्राइजन से 3.5 गुना महंगे बिके.

माेईन अली का स्ट्राइक रेट 140 का है

मोईन अली के टी20 करिअर काे देखें तो उन्होंने 167 मैच में 25 की औसत से 3513 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 का रहा है. 2 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 110 विकेट लिए है. 34 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए थे. इसके बाद से उनके आईपीएल में अच्छी बोली की बात कही जा रही थी.








Source link