- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Devi Ahilya Vishwavidyalaya Convocation (Indore) News Update; Chancellor Anandi Ben Patel Inaugurates Ceremony
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
काेरोना के साए के बीच शुक्रवार को देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) का दीक्षांत समारोह शुरू हुआ। 20 के करीब प्रोफेसर और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को प्रबंधन ने ऐनवक्त पर कार्यक्रम से दूरी रखने को कहा। समारोह से कुछ घंटे पहले पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। थर्ममीटर से तापमान चेक होने के बाद ही भीतर एंट्री मिल पाई। मास्क लगाना अनिवार्य था। भीतर भी एक-एक सीट छोड़कर आगंतुकों को बैठाया गया। मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व चेयरमैन ए. एस किरण कुमार, कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सभी सभी लोग मालवी पगड़ी में नजर आए। समारोह में 2017-18 और 2018-19 के पास आउट छात्रों को 194 गोल्ड, 22 सिल्वर और 126 को PhD डिग्री अवार्ड की गई।

समारोह में पहुंचे सभी लोगों को मालवी पगड़ी पहनाई गई।
सुबह सबसे प्रोसेशन के दौरान संस्कृति के श्लोकों के साथ आगंतुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुुरुआत कुलाधिपति पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सभी का स्वागत किया गया। मंच पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री उषा ठाकुर मौजूद रहे। इसके बाद अतिथियों की माैदूजगी में एक-एक कर छात्रों को मंच पर बुलाया गया। यहां उन्हें सैनिटाइज किए गए मेडल व PhD की उपाधि कुलाधिपति ने प्रदान की गई।

एक-एक सीट छोड़कर सभी को बिठाया गया।
समारोह में ऐसी रही व्यवस्था
समारोह से पहले पूरा परिसर सैनिटाइज कराया गया।
थर्मामीटर से एक-एक व्यक्ति का टेंपरेचर चेक किया गया।
बिना मास्क वालों को नहीं मिली एंट्री।
गेट पर तैनात कर्मचारियाें ने आगंतुकों के हाथ सैनिटाइज करवा।
कुलाधिपति ने जो मेडल प्रदान किए वे सभी सैनिटाइज करवाए गए।
एक-एक सीट छोड़कर आगंतुकों को बिठाया गया।