निगमकर्मी कलेक्टर ऑफिस की छत से कूदा: सहयोगी कर्मचारियों और परिजन की शिकायत करने पहुंचा, पहली मंजिल से कूद गया, अस्पताल में भर्ती

निगमकर्मी कलेक्टर ऑफिस की छत से कूदा: सहयोगी कर्मचारियों और परिजन की शिकायत करने पहुंचा, पहली मंजिल से कूद गया, अस्पताल में भर्ती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Arrived To Complain And Jumped, The Young Man Started From The First Floor Of The Collector Office, Rushed To Hospital In A Critical Condition, Was Drunk

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रशासनिक मुख्यालय में सहयोगी कर्मचारियों और परिजनों की शिकायत करने पहुंचा नगर निगम कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय की पहली मंजिल से नीचे कूद गया। हालांकि उसे ज्यादा चोटें नहीं आई हैं, फिर भी उसे एमवाय अस्पताल भिजवाया गया। मामले में पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में पता चला, कर्मचारी नगर निगम के ड्रेनेज विभाग में कार्यरत है। नशे में धुत होकर वह पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

कलेक्टर परिसर में हुई घटना के बाद घायल की मदद के लिए एडीएम अभय बेडेकर, एसडीएम पराग जैन और अंशुल खरे ने एंबुलेंस बुलवाई, लेकिन आधा घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस बीच, जूनी इंदौर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित को एमवाय अस्पताल ले गई। थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया ने बताया, कर्मचारी के परिजन ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है। मामले की जांच संबंधित थाने को सौंपी जा रही है।

दरअसल, कलेक्टर से कूदने वाला युवक नगर निगम कर्मचारी है, जो निगम के हरसिद्धि जोन पर काम करता है। युवक का कहना है कि उसको उसके परिजन काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। उसी की शिकायत करने के लिए वह कलेक्टर पहुंचा था, लेकिन जब देर तक सुनवाई नहीं हुई, तो युवक ने फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक ने पूर्व में भी जूनी इंदौर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन थाने पर भी सुनवाई नहीं हुई।



Source link